बारिश थमने से बढ़ी गर्मी और उमस

The heat and humidity increased as the rain stopped
बारिश थमने से बढ़ी गर्मी और उमस
गोंदिया बारिश थमने से बढ़ी गर्मी और उमस

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में 31 अगस्त को शहर सहित सभी तहसीलों में तेज धूप खिली रही। कहीं से भी बूंदाबांदी अथवा बारिश की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि बीच-बीच में सूरज बादलों के बीच छिप जाने से धूप-छांव की स्थिति बनी रही। तेज धूप निकलने से अचानक गर्मी और उमस बढ़ गई। जिसके कारण नागरिक परेशान होते नजर अाए। विशेष रूप से गणपति स्थापना के लिए ले गणेशमूर्ति ले जाने वाले श्रद्धालु हलाकान होते दिखाई पड़े। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहने की संभावना जताई है। जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अर्थात 31 अगस्त को सुबह 10 बजे तक जिले में कुल मिलाकर मात्र 0.5 मिमी औसतन बारिश रिकार्ड की गई है। तहसीलवार प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवधि में गोंदिया तहसील में 0.2 मिमी, आमगांव में 0.1 मिमी, गोरेगांव में 0.2 मिमी, देवरी में 0.8 मिमी एवं सड़क अर्जुनी तहसील 2.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस अवधी में तिरोड़ा, सालेकसा एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील में बिल्कुल बारिश रिकार्ड नहीं की गई है।  

Created On :   1 Sept 2022 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story