'जलयुक्त शिवार' कामों को पूरा करने मिलेगा मार्च तक का समय

The Jalakit Shivar works to complete the work till March
'जलयुक्त शिवार' कामों को पूरा करने मिलेगा मार्च तक का समय
'जलयुक्त शिवार' कामों को पूरा करने मिलेगा मार्च तक का समय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार, जलयुक्त शिवार योजना के 2015-16 और 2016-17 के बाकी कामों को मार्च 2018 तक पूरा करने का समय देगी। जलयुक्त शिवार योजना का साल 2016-17 में 21832 काम बकाया है जबकि साल 2015-16 में शुरू 1548 काम पूरा नहीं हो पाया है। राज्य सरकार की तरफ से जल्द ही इससे संबधित शासनादेश जारी किया जाएगा। 

राज्य के जलसंरक्षण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने बकाया कामों को 30 जून तक पूरा करने का समय दिया था। लेकिन विभिन्न कारणों से काम पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए सरकार ने दो सालों के लंबित कामों को पूरा करने के लिए अगले साल मार्च महीने तक का समय देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जलयुक्त शिवार योजना के लिए साल 2016-17 में 5291 गांवों का चयन किया गया था। जिसमें 2301 काम में 100%, 1654 गांवों में 80%, 911 गांवों में 50%, 299 गांवों में 30%, 119 गांवों में 30% से कम और 7 गांवों में अभी तक कुछ काम शुरू नहीं हो पाया है। अधिकारी के मुताबिक इन गांवों में कुल 1,64,053 काम किया जाना था। इनमें से 1,42,221 काम पूरे हो गए हैं जबकि 21832 काम बाकी है।

Created On :   28 Aug 2017 2:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story