उपसरपंच चुनाव में विवाद का मामला पहुंचा थाने, एसपी को सूचना के बाद पहुंची पुलिस

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गलैंथा में उपसरपंच चुनाव के दौरान नरेश चौधरी द्वारा विवाद करने और चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की शिकायत ग्रामीण व पंचों ने थाने में दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि नरेश चौधरी व सहयोगियों में दद्दी यादव, रमेश, गोपी चौधरी, धनुआ, रमाकांत द्वारा उपसरपंच निर्वाचन में भाग लेने वाले पंचों के साथ अभ्रदता की गई। विवाद की स्थिति निर्मित की गई। ग्रामीणों ने बताया कि विवाद की सूचना देने पर थानेदार ने फोन नहीं उठाया। तहसीलदार ने फोन नहीं उठाया। एसपी को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची। विवाद के दौरान थाना प्रभारी की मौजूदगी में पत्थरबाजी हुई। खासबात यह है कि पंच व ग्रामीणों की इस शिकायत पर जैतपुर थाना प्रभारी दयाशंकर पांडेय ने त्वरित कार्रवाई नहीं की।
Created On :   27 July 2022 7:22 PM IST