कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स दस्तक अभियान की बैठक संपन्न

The meeting of the District Task Force Dastak Abhiyan under the chairmanship of the Collector concluded
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स दस्तक अभियान की बैठक संपन्न
पन्ना कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स दस्तक अभियान की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दस्तक अभियान, शहरी टीकाकरण सुदृढीकरण अभियान एवं डीपीटी,  टीडी वैक्सीनेशन अभियान की जिला टास्क फोर्स बैठक में पन्ना जिले में सघन दस्त रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 18 जुलाई से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 10 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर जाकर दस्तक दल के माध्यम से दी जाएंगी। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने निर्देशित किया कि दस्तक अभियान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय एवं महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी   उदल सिंह को निर्देश दिए कि प्रत्येक मैदानी अमले द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों के सुपर विजन की भी व्यवस्था हो। जिससे मैदानी अमले के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा कर उसे आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा सके। कार्यशाला के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान हम प्रत्येक  0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के घर पर दस्तक देकर सुनिश्चित करेंगे। एनीमिया, निमोनिया  ग्रसित बच्चों की जांच व उपचार कुपोषित बच्चों की जांच व  पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने, दस्त रोग, डायरिया से पीडित बच्चों के पालकों को ओआरएस घोल बनाने की जानकारी दी जाएगी।

जिससे प्रत्येक बच्चा स्वस्थ एवं सबल बन सके। इस कार्य हेतु एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता की संयुक्त दस्तक टीम जो घर-घर दस्तक देगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान चयनित बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया जाएगा। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ संगठन के एसएमओ डॉ. एस.के. गुप्ता के द्वारा शहरी टीकाकरण अभियान एवं डीपीटीएटीडी वैक्सीनेशन अभियान जो 16 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम सप्ताह में स्कूल में एवं द्वितीय सप्ताह आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया जाएगा। जिला टास्क फोर्स बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बालागुरु के., सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर गुंजन सिंह, डीसीएम दीपक सिंह राजपूत, जिला डाटा मैनेजर मनीष विश्वकर्मा, समस्त विभाग के अधिकारी सहित समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। 

Created On :   12 July 2022 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story