जुए की रकम के विवाद पर बदमाशों ने युवक को मौत के घाट उतारा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित शारदा टॉकीज के समीप आपसी रंजिश के चलते हुई चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की मौत के बाद हंगामा मच गया। घटना के पीछे जुए की रकम के लेनदेन और आपसी रंजिश का कारण सामने आया है। आरोपी शातिर बदमाश हैं, जिनके खिलाफ कई प्रकरण भी दर्ज हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया िक शुक्रवार की शाम बेहना मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय मो. अकील चाय पीने के लिए शारदा टॉकीज के समीप होटल पहुँचा था। शाम करीब पौने पाँच बजे वह गली से हाऊबाग स्टेशन के पास रेलवे मैदान में जैसे ही पहुँचा, वहाँ उसे सुनील चौधरी, अनिल चौधरी, गुल्लू एवं रावण ने रोका और अचानक चाकू से दनादन हमले शुरू कर दिए। पेट, सीने व शरीर में कई अंगों में गंभीर घाव लगने के कारण अकील खून से लथपथ होकर िगर पड़ा। जिसके बाद हमलावर भाग िनकले, घटना की जानकारी लगने पर शेख मुबीन अपने भांजे के साथ अकील के पास पहुँचा और दोस्तों की मदद से ऑटो में अकील को मेडिकल हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया। श्री बघेल के अनुसार हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। लेकिन शनिवार की सुबह उपचार के दौरान अकील की मौत हो गई। िजसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अकील ने बीयर की बोतल मारी थी
श्री बघेल के अनुसार जाँच में पता चला है कि मृतक अकील ने कुछ िदन पूर्व अनिल चौधरी के साथ बीयर की बोतल से मारपीट की थी। जिसके बाद से अनिल उससे बदला लेने की फिराक में घूम रहा था। इसके अलावा ये बता भी सामने आई है िक अकील जुआ खेलता था, और जीतने वालों से पैसे छीन लेता था। आरोपियों से भी इसी बात को लेकर अकील का िववाद चल रहा था।
मुख्य आरोपी सगे भाई, दोनों शातिर अपराधी
श्री बघेल के अनुसार अकील की हत्या के आरोपी अनिल व सुनील सगे भाई हैं। दोनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। सुनील पर जुआ एक्ट एवं अनिल पर अवैध हथियार रखने, मारपीट, धमकाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। वहीं गुल्लू एवं रावण के आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में भी जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं।
सदमे में परिवार, पाँच में से एक ही भाई बचा
अकील की मौत के बाद उसका परिवार गहरे सदमे में है। मृतक अकील पाँच भाई थे, तीन भाइयों की मौत पहले ही हो चुकी थी। लेकिन अब अकील की मौत के बाद उसके घर में एक ही भाई बचा है, जो बुरी तरह आहत था। मोहल्ले वालों के अनुसार अकील हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था, जिसकी हत्या से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।
Created On :   2 July 2022 10:31 PM IST