प्रेक्षक ने लगातार भ्रमण कर मतदान पर रखी निगरानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। निर्वाचन प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में लगातार तीनों विकासखण्ड के मतदान केंद्रों का भ्रमण करके निष्पक्ष चुनाव हेतु निगरानी बनाये रखी। प्रेक्षक के सम्पर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय आबकारी उपनिरीक्षक ने बताया कि आज सुबह से ही प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का भ्रमण आरंभ कर दिया था। गुनौर विकासखण्ड के ग्राम मानिकपुर कला के मतदान केंद्र क्रमांक 181, ग्राम भिरारी के मतदान केंद्र क्रमांक 183, सलेहा के मतदान केंद्र क्रमांक 232, 233 एवं 234 का अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए। ग्राम भितरी मुरमुरु के मतदान केंद्र पर अधिक भीड और धीमी मतदान प्रक्रिया पर मतदान कर्मियों को व्यवस्थित मतदान करने का सुझाव दिया। थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय को केंद्र पर मोबाइल पुलिस दल भेजकर भीड को नियंत्रित करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद पवई विकासखण्ड के सुदूरवर्ती मतदान केंद्र बौलिया 245 और कल्दा के मतदान केंद्र 237 और 238 पर मतदान देखा और आवश्यक सुझाव दिया। इसके बाद शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम मेहगावा बारहों के मतदान केंद्र क्रमांक 240, श्यामगिरी के मतदान केंद्र क्रमांक 233 और 234 पर लगभग 84 प्रतिशत मतदान होने पर मतदान कर्मियों को बधाई दी और मतदान प्रतिशत और अधिक करने का प्रयास करने का सुझाव दिया। इसके पश्चात ग्राम जमडा मतदान केंद्र क्रमांक 232, ग्राम ताला के मतदान केंद्र क्रमांक 222 पर मतदान का अवलोकन कर मतदान कर्मियों को आवश्यक सुझाव दिए। इसके पवई एसडीएम कुशल सिंह गौतम से शेष मतदान और मतगणना पर चर्चा की। तत्पश्चात अमानगंज होकर सिमरिया पहुँचकर तहसीलदार संध्या अग्रवाल से मतदान और मतगणना पर चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए।
Created On :   2 July 2022 3:54 PM IST