प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने गुरूवार को गुनौर पहुँचकर शासकीय नवीन महाविद्यालय स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके बाद पॉलीटेक्निक कॉलेज पवई स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर मतदान सामग्री वितरण कार्य का अवलोकन किया। प्रेक्षक ने पवई विकासखण्ड के सभी सेक्टर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए तथा निर्भीकता से निष्पक्ष मतदान कराने और शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटने की सलाह दी। प्रेक्षक ने शाहनगर के आजीविका मिशन कार्यालय स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र में सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण किया। प्रेक्षक द्वारा ग्राम खरमोर, शिकारपुरा, उमरिया और पिपरवाह के मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान दलों का स्वागत किया गया। मतदानकर्मियों को शांतिपूर्वक एवं कुशलता के साथ निष्पक्ष मतदान कराने को कहा गया। यहां के सचिव और रोजगार सहायक को भी हरसंभव सहायता करने और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई।
Created On :   1 July 2022 3:19 PM IST