- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे...
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डीआरएम बुधवार को बिलासपुर-शहडोल रेल सेक्शन के निरीक्षण पर शहडोल स्टेशन पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लेते हुए वे मुख्य द्वार के सामने पहुंचे तो बाहर से स्टेशन का नजारा देखकर स्वयं ही आश्चर्य में पड़ गए। गंदी दीवारे और कई दशक पुराना भवन देखकर डीआरएम प्रवीण पांडेय ने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि शहडोल रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय का स्टेशन है, इसे कुछ तो अच्छा रखो।
डीआरएम ने कहा स्टेशन को आकर्षक बनाने अब तक प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा। इस पर स्थानीय अधिकारियों ने स्टेशन उन्नयन का प्रस्ताव जल्द तैयार कर बिलासपुर भेजने की बात कही। इधर, डीआरएम की इस टिप्पणी के साथ ही एक बार फिर शहडोल में रेल सुविधाओं की अनदेखी का मुद्दा सरगर्म हो गया। नागरिकों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण संभागीय मुख्यालय शहडोल रेल सुविधाओं के मामले में उपेक्षित है।
नागरिक बोले- जनप्रतिनिधियों की उदासीनता बताने डीआरएम की टिप्पणी महत्वपूर्ण क्योंकि सांसद के कहने के 8 माह बाद भी नागपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिली, विधायक को भी स्टेशन में सुविधाओं से सरोकार नहीं
वाहन स्टैंड में होगी डिजिटल इंट्री-
वाहन स्टैंड शहडोल में 2 वाहन और बिलासपुर के रेलवे वाहन स्टैंड में 100 वाहन ऐसे हैं, जिन्हे लेने के लिए लोग 8 माह से ज्यादा समय से नहीं आए हैं। डीआरएम ने आशंका जताई कि ऐसे वाहनों में ज्यादातर वाहन चोरी के हो सकते हैं। चोरी की वाहनों को ठिकाना लगाने के लिए भी लोग स्टैंड को उचित स्थान समझते हैं। इसमें पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्टैंड में वाहनों की इंट्री की डिजिटल सुविधा लागू करें। जिससे वाहनों की उचित स्कैनिंग हो और पता चले कि वाहन को स्टैंड तक लेकर कौन आया है।
गंदगी देख एईएन और सीटीआइ पर भडक़े-
रेलवे स्टेशन शहडोल में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के बगल में वाहन शेड की छत पर कचरा देखकर डीआरएम ने एइएन को बुलाया और कचरा दिखाते हुए कहा इस पर आपकी नजर क्यों नहीं पड़ी। इसके थोड़ी आगे प्राइवेट वाहन स्टैंड के बगल में जाम नाली पर डीआरएम ने सीटीआइ को बुलाया और नाली दिखाते हुए कहा यह सब क्या है। डीआरएम ने दोनों अधिकारियों पर नराजगी जताई। व्यवस्था में सुधार करने के लिए सख्त निर्देश दिए।
स्टेशन में लिफ्ट की सुविधा जल्द-
> प्लेटफार्म एक से दो व तीन पर जाने के लिए यात्रियों को लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। डीआरएम ने इसके लिए समय सीमा निर्धारित नहीं की, लेकिन प्रस्ताव पर जल्द अमल करने का आश्वासन दिया।
> नागपुर के लिए सीधी ट्रेन पर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने भी यह विषय रखा है। हमारी कोशिश होगी कि उच्चाधिकारियों से संपर्क कर इस दिशा में रास्ता निकालें। इसमें अंबिकापुर से मुंबई व्हाया शहडोल सीधी ट्रेन की सुविधा भी शामिल है।
> आरपीएफ कर्मियों के रहने की व्यवस्था पर खाली क्वार्टर की जानकारी ली। इसमें 122 के खाली और 32 के जर्जर के पर डीआरएम ने उचित इंतजाम करने की बात कही।
Created On :   1 Dec 2022 3:24 PM IST