वृद्धा को थानेदार ने जड़ दिया थप्पड़

The old lady was slapped by the police station
वृद्धा को थानेदार ने जड़ दिया थप्पड़
चंद्रपुर वृद्धा को थानेदार ने जड़ दिया थप्पड़

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. थाने में शिकायत दर्ज कराने जाने पर गोंडपिपरी के थानेदार ने थप्पड़ मारने का आरोप वृद्ध महिला ने मंगलवार को आयोजित पत्र-परिषद में लगाया। अपमान जनक बात कर मारपीट करनेवाले थानेदार जीवनदास राजगुरु के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर गोंडपिपरी निवासी जिजाबाई तुमडे ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने बताया कि, पड़ोस में  रहनेवाले नयन तुमडे, अनुसया तुमडे से पुराना विवाद है। मारपीट मामले में नयन तुमडे के खिलाफ मामला न्यायप्रविष्ट है। ऐसे में नयन तुमडे, अनुसया तुमडे ने घर आकर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। वहीं मुर्गियों को जहर देकर मारने का आरोप लगाकर मारपीट की। इसकी शिकायत देने के लिए गोंडपिपरी थाने में गए।

जहां थानेदार ने शिकायत की गंभीर दखल न लेते हुए तुमडे पर अदखलपात्र मामला दर्ज किया और गालीगलोज करते हुए अपमान कर थप्पड़ मारने का आरोप जिजाबाई तुमडे ने लगाया। उनके आदेश पर अन्य सिपाही ने पट्टे से मारा। 
आरोप बेबुनियाद

जीवन राजगुरु, एपीआई, गोंडपिपरी थाना के मुताबिक विवाद में दोनों परिवार पर मामले दर्ज हैं। हमने किसी को मारा नहीं है, लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। 


 

Created On :   16 March 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story