तेलंगाना की जनता ने KCR को दिल में बैठाया, आश्वासनों को जरूर पूरा करेंगे : KTR

The people of Telangana state set the KCR in their heart : KTR
तेलंगाना की जनता ने KCR को दिल में बैठाया, आश्वासनों को जरूर पूरा करेंगे : KTR
तेलंगाना की जनता ने KCR को दिल में बैठाया, आश्वासनों को जरूर पूरा करेंगे : KTR

 डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कल्वकुंट्ला तारक रामाराव (केटीआर) ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को दिल में बिठा लिया है। लगभग 98 लाख लोगों ने टीआरएस को वोट डाला है। टीआरएस को वोट डालने वालों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। केटीआर ने सोमाजीगुडा प्रेस क्लब में यह बात कही।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि टीआरएस तेलंगाना के लोगों के प्रति एक कवच की तरह खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी और कांग्रेस स्वत: सत्ता में आने की शक्ति नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए केसीआर राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने की तैयार कर रहे हैं। केटीआर ने कहा कि पत्रकारों को दिये गये मकान और हेल्थ कार्ड्स सुविधा आश्वासनों को जल्द ही टीआरएस जरूर पूरा करेगी। इसके अलावा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

केटीआर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि तेलंगाना के उज्ज्वल भविष्य के लिए जो मीडिया काम करेगी, ऐसे मीडिया को सरकार की ओर से जरूर प्रोत्साहन देगी। केटीआर ने कहा कि तेलंगाना के 17 संसद सीटों में से टीआरएस को 15 सीटों पर जीत की स्पष्टता है। मगर एक खम्मम सीट पर स्पष्टता नहीं है। वर्ष 2019 में टीआरएस के 16 संसद चुनकर आते है तो दिल्ली में प्रधानमंत्री कौन बनेगा? देश के लिए कैसी नीति चाहिए? जैसे सवाल मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होंने ने कहा कि देश भर के सभी वर्गों में खुशियां भरने के लिए कार्यक्रमों की अमलावरी होनी चाहिए। इसके लिए तेलंगाना देश के लिए आदर्श बननी चाहिए। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। तेलंगाना में लोगों के कल्याण के लिए जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं वो कार्यक्रम देश भर में लागू हो यही टीआरएस का लक्ष्य है। वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस सत्ता में आने की स्थिति में नहीं है।

Created On :   15 Dec 2018 7:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story