पोस्ट ऑफिस एजेंट का रुपयों से भरा बैग लेकर भागा बदमाश, लोगों ने दबोचा

The post office agent ran away with a bag full of money, the people caught
पोस्ट ऑफिस एजेंट का रुपयों से भरा बैग लेकर भागा बदमाश, लोगों ने दबोचा
पोस्ट ऑफिस एजेंट का रुपयों से भरा बैग लेकर भागा बदमाश, लोगों ने दबोचा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा पोस्ट ऑफिस में शनिवार दोपहर को रुपए जमा करने आए एक एजेंट से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग रहे बदमाश का पीछा कर लोगों ने दबोचा। लोगों ने बदमाश को मौके पर पहुंची पुलिस टीम के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। नई सब्जी मंडी निवासी आरडी एजेंट देवेन्द्र पिता मंगल पंडोले शनिवार दोपहर लगभग 2 बजकर 23 मिनट आरडी के 1 लाख 33 हजार 200 रुपए पोस्ट ऑफिस में जमा कराने पहुंचा था। लंच टाइम खत्म होने का इंतजार कर रहे देवेन्द्र पर घात लगाए बैठे गीतांजलि कॉलोनी के 29 वर्षीय ज्वेल पिता रॉबर्ट एंथोनी ने मौका पाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गया। लूट की वारदात कर भाग रहे आरोपी के पीछे देवेन्द्र भाग रहा था। देवेन्द्र की आवाज सुन आसपास के लोग भी उसके पीछे लग गए। बुधवारी से होते हुए मेन रोड पर पहुंचे आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली में पदस्थ आरक्षक मंजूर और पन्नालाल भी मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। लूट की वारदात कर भाग रहे बदमाश को सतीश साहू, प्रमोद सरेठा, अंकुर चौरसिया और अमित सरेठा ने पीछाकर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से रुपयों से भरा बैग जब्त कर उसके खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी विवेक अग्रवाल ने लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दोनों आरक्षकों को नकद इनाम देने की घोषणा की है

Created On :   27 Feb 2021 6:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story