विक्रेता ने दुकान संचालन के संबध में सीईओ को दी जानकारी

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना शहर वार्ड क्रमांक 20-21 के लिये संचालित उचित मूल्य की दुकान के संचालन के संबंध में विक्रेता इदरीश मोहम्मद द्वारा सीईओ जिला उभोक्ता भंडार को जानकारी दी गई है कि वर्तमान में संचालित दुकान से उभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान वितरण किया जा रहा है। दिनांक 16 जून को दुकान के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए है कि वार्ड क्रमांक 20-21 में दुकान का संचालन किया जाये जिसके लिये उनके द्वारा कमरे की तलाश की गई परंतु कमरा नही मिल रहा है। जिसके चलते दुकान पूर्वत संचालित है। शिकायत को लेकर वार्डवासियों द्वारा मौखिक रूप से उन्हे बताया गया है कि मुबीन खान द्वारा दस्तक कराने के बाद शिकायत की गई है। विक्रेता द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला उपभोक्ता भंडार आदेशानुसार दुकान संचालन किया जा सकें जिसके लिये दुकान की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया है।
Created On :   6 July 2022 7:37 PM IST