नागपुर और अमरावती संभाग के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले आधा पानी

The situation is worrisome in Vidarbha, half the water compared to last year in the Nagpur and Amravati divisions.
नागपुर और अमरावती संभाग के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले आधा पानी
नागपुर और अमरावती संभाग के जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले आधा पानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में हुई दमदार बारिश से जलाशयों में पानी की क्षमता बढ़कर 50.12 % हो गई है। लेकिन अमरावती और नागपुर संभाग उम्मीद के मुताबिक जलसंग्रह नहीं हो पाया है। दोनों संभागों में पिछले साल के मुकाबले आधा पानी उपलब्ध है। यहां स्थिति चिंताजनक नजर आ रही है।

अमरावती संभाग में बीते साल 30 जुलाई के 40.93 % के मुकाबले फिलहाल 21.54 % पानी उपलब्ध है। जबकि नागपुर संभाग में पिछले साल के 40.74 % की तुलना में अभी 19.45 % पानी है। हालांकि जलसंसाधन संभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल की तुलना में राज्य में फिलहाल 12.25 % पानी ज्यादा उपलब्ध है। 30 जुलाई 2016 को राज्य भर के जलाशयों में 37.87 % पानी मौजूद था। भंडारा के गोसीखुर्द बांध में 54 टीएमसी, कामठी खैरी में 72 टीएमसी, तोतलडोह में 113 टीएमसी, निम्न वर्धा में 56 टीएमसी, जायकवाड़ी में 984 टीएमसी, मांजरा में 40 टीएमसी, वाघूर में 159 टीएमसी, गंगापुर जलशाय में 129 टीएमसी पानी उपलब्ध है। 

कोंकण के जलाशयों में है सबसे ज्यादा पानी

राज्य में कुल 3,246 बांध हैं। इनमें कोंकण संभाग के 175 जलाशयों में सबसे अधिक 86.17 %, पुणे संभाग के 725 जलाशयों में 68.25 %, नासिक संभाग के 555 जलाशयों में 55.02 % और मराठवाड़ा संभाग के 956 जलाशयों में 25.24 % पानी उपलब्ध है। सबसे अधिक राहत मराठवाड़ा वासियों को मिली है, क्योंकि पिछले साल इसी समय संभाग में केवल 6.89 % पानी उपलब्ध था।

Created On :   31 July 2017 7:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story