गणित का सवाल गलत करने पर शिक्षक ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, हालत गंभीर

The teacher put the sticks in students mouth, the condition is serious
गणित का सवाल गलत करने पर शिक्षक ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, हालत गंभीर
गणित का सवाल गलत करने पर शिक्षक ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, पुणे । एक शिक्षक ने एक छात्र को सवाल का गलत जवाब देने पर ऐसी सजा दी कि छात्र को गंभीर अवस्था में हास्पिटल में भर्ती करना पड़ा?  गणित के सवालों का गलत जवाब लिखनेवाले छात्र के मुंह में शिक्षक ने छड़ी डाली जिससे वह बुरी तरह से घायल हुआ है। यह घटना अहमदनगर जिले के कर्जत स्थित पिंपलवाड़ी में हुई। पुणे के एक निजी अस्पताल में छात्र का इलाज जारी है। 

इस तरह बिगड़ी हालत
सूत्रों के मुताबिक घटना में 8 वर्षीय रोहन दत्तात्रय जंजिरे बुरी तरह से घायल हुआ है। घटना को लेकर रोहन की मां सुनीता दत्तात्रय जंजिरे ने शिक्षक चंद्रकांत सोपान शिंदे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।  रोहन पिंपलवाडी जिला परिषद प्राथमिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। 10 अप्रैल की सुबह सात बजे रोहन स्कूल गया हुआ था। दोपहर उसके दादा उसे स्कूल से लाने गए तब उसके मुंह से खून आ रहा था। इस बारे में दादा ने उससे पूछा तब उसने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान गणित के सवाल गलत होने की वजह से शिंदे सर ने डांटा और तुझे कुछ भी नहीं आता है। ऐसा बोलकर लकड़ी की छड़ी मुंह में डाल दी और इस बारे में किसी को बताया तो जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद रोहन के दादा उसे लेकर घर आए उसके माता पिता को घटना के बारे में बताया। माता- पिता ने रोहन को तत्काल वहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए कहा। उसके बाद रोहन को पुणे के रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छड़ी लगने से रोहन की अन्ननलिका और श्वसननलिका में चोट पहुंची हुई है। उसे बोलने में भी काफी तकलीफ हो रही है। आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। घटना से स्कूल में टीचर को लेकर भारी रोष देखा जा रहा है।

Created On :   14 April 2018 12:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story