गुप्तधन के लिए रात में अंधेरे में मंदिर की कर दी खुदाई, मूर्तियां इधर-उधर छोड़ आरोपी फरार

The temple was excavated, accused escaped leaving the idols
गुप्तधन के लिए रात में अंधेरे में मंदिर की कर दी खुदाई, मूर्तियां इधर-उधर छोड़ आरोपी फरार
गुप्तधन के लिए रात में अंधेरे में मंदिर की कर दी खुदाई, मूर्तियां इधर-उधर छोड़ आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। विज्ञान के इस दौर में भी लोग अंधश्रद्धा के जाल में फंसे हुए हैं।  चंद्रपुर में अंधश्रद्धा से जुड़ा ऐसा ही एक वाकया सामने आया जिसमें  गुप्तधन के चक्कर में मंदिर की खुदाई कर दी गई। पूरे मंदिर की खुदाई करने बाद आरोपियों ने भगवान की मूर्तियां इधर-उधर रख छोड़ी।   प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सावली तहसील के सामदा समीप कापसी मार्ग के नवतला हनुमान मंदिर में  खुदाई किए जाने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।  मामले की गंभीरता को देखते हुए सावली पुलिस दल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा किया तथा इस मामले को अपनी जांच के दायरे में लिया है। परंतु अब तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि के दौरान अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर के गर्भगृह में उत्खनन किया। यह मामला शनिवार को जब श्रध्दालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तब सामने आया। इस मामले से पूरे गांव में हड़कंप मचा है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मंदिर की यह जगह सामदा (बुज.) निवासी पिपरे परिवार की है। इस जगह पर 15 साल पहले हनुमान मूर्ति स्थापित की गयी थी। तभी से यहां श्रध्दालु दर्शन व पूजा आदि के लिए आते हैं। हमेशा की तरह शनिवार 23  नवंबर को जब श्रध्दालु यहां दर्शन व पूजा के लिए पहुंचे तो, वे मंदिर में उत्खनन देख कर दंग रह गए। मूर्तियां इधर-उधर पड़ी हुई थी। थोड़ी ही देर में लोगों को मामला समझ में आ गया । गुप्तधन के लिए उत्खनन किए जाने की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई, जिससे पूरे गांव के लोगों की परिसर में भीड़ जुट गई। इस बीच घटना की जानकारी सावली पुलिस को दी गयी। मामले की गंभीरता को देख पुलिस दल ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पंचनामा किया। इस समय सामदा के पुलिस पटेल ममता पुण्यप्रेडीवार, उपसरपंच विनोद भांडेकर, आनंद पिपरे, सभापति संतोष तंगडपलीवार आदि भी उपस्थित थे। 

Created On :   25 Nov 2019 9:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story