- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाघ पी-111 के गले में फंस रहा था...
बाघ पी-111 के गले में फंस रहा था रेडियो कालर, टीम ने निकाला
डिजिटल डेस्क पन्ना । बाघ पुनस्र्थापनाा योजना के अन्तर्गत पन्ना टाइगर रिजर्व में जन्म लेने वाले पहले नर बाघ पी-111 को निगरानी के लिए लगाया गया रेडियो कालर के टाइट हो जाने की वजह से परेशानी हो रही थी, उसके गले में एक छोटा सा घाव भी हो गया था, जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम द्वारा बाघ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करते हुए उसे पहनाए गए रेडियो कॉलर को आज निकालकर अलग किया गया। फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के नियमित अनुश्रवण के लिए लगातार कैमरा ट्रेप मॉनिटरिंग सिस्टम है। कैमरा ट्रेप मेें पिछले सप्ताह बाघ पी-111 की फोटो में बाघ के गले में रेडियो कालर टाइट होना पाया गया।
रेडियो कालर टाइट होने की वजह से बाघ को इस वजह से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिये सुरक्षात्मक दृष्टि से उसके रेडियो कालर को निकालने का निर्णय लिया गया और बाघ को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करने के लिये योजना तैयार की गई। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ.संजीव कुमार गुप्ता के निर्देशन में सोमवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर परिक्षेत्र में बीट रमपुरा के कक्ष क्रमांक 1368 में बाघ को बेहोश किया जाकर रेडियो कालर निकाला गया। रेडियो कालर टाइट होने के कारण उसके गले में छोटा सा घाव था, जिसका उपचार किया गया।
Created On :   8 Dec 2020 5:50 PM IST