बाजार से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचला

The truck crushed the bike rider returning from the market
बाजार से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
बाजार से लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने कुचला

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कटंगी बेलखाड़ू पुलिस चौकी क्षेत्र में दोपहर ढाई बजे के करीब जबलपुर से कटंगी की ओर बेलगाम भाग रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बेलखाड़ू चौराहे पर बाइक सवार युवक को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची बेलखाड़ू पुलिस को बताया गया कि बाइक सवार किराना सामग्री लेकर लौट रहा था जिसे जबलपुर से कटंगी की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजे 7511 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरा और ट्रक का चाक उसे कुचलता हुआ निकला गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। जाँच के दौरान पता चला कि बाइक चालक का नाम सुखमनी साहू पिता बाबू लाल उम्र 40 वर्ष है जो कि मूलत: कैमोरी का रहने वाला है वर्तमान में वह अपनी ससुराल पड़रिया में रहकर किराना दुकान चलाता था और सुबह दुकान का सामान लेने के लिए बाजार गया था।
 

Created On :   15 Sept 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story