- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- क्विज कॉन्टेस्ट के विजेताओं काे...
क्विज कॉन्टेस्ट के विजेताओं काे किया गया पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। स्वर्गीय एम. डी. येरगुड़े मेमोरियल शिक्षण प्रसारक मंडल चंद्रपुर द्वारा संचालित श्री साई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, भद्रावती में पावर ग्रिड कारपोरेशन के सहयोग से सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत 29 अक्टूबर को आयोजित क्विज कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र निशांत मत्थे, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा मोनिका मालखेड़े और छात्र आदिनारायण पोथनगिरी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। यहां आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पावर ग्रिड कारपोरेशन के उपमहाप्रबंधक संजय बोरकर, श्री साईं अभियांत्रिकी के प्राचार्य डा.विनोद गोरंटिवार तथा डीन डा.विनोद नायर की मुख्य उपस्थिति में प्रतियोगिता के उक्त विजेता छात्र-छात्राओं का सत्कार किया गया। इस समय कार्यक्रम के समन्वयक प्रा. महेश मिश्रा ने आभार माना। इस समय पावर ग्रिड कारपोरेशन व एसएससीईटी महाविद्यालय प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की येरगुडे ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस् की अध्यक्ष प्रा. वी. वी. येरगुड़े, सचिव अमित येरगुड़े, अभिषेक येरगुड़े, प्राचार्य डॉ. विनोद गोरंटिवा, डीन डा.विनोद नायर ने सभी छात्रों की भागीदारी के लिए सराहना करते हुए बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
Created On :   3 Nov 2021 6:10 PM IST