ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत का प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी पन्ना में दिनांक 20 जुलाई 2022 से 18 अगस्त 2022 तक केवल ग्रामीण क्षेत्र के पुरूषों के लिए पूर्ण आवासीय नि:शुल्क घरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। जो भी इच्छुक पुरूष जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो और बीपीएल परिवार के सदस्य हों या जॉब कार्ड धारक परिवार के सदस्यों हों, पन्ना जिले के निवासी होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, अंकसूची आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा, निवास प्रमाण पत्र बैंक पासबुक सभी दस्तावेजों की दो-दो छायाप्रति लाना आवश्यक होगा। प्रशिक्षण के दौरान रूकने, खाने एवं प्रशिक्षण की सारी व्यवस्थायें नि:शुल्क प्रदान की जायेगीं एवं आरसेटी में रूकने वाले प्रशिक्षणार्थियों को पहले प्राथमिकता दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए जीतेन्द्र सिंह संकाय आरसेटी के मोबाईल नंबर 8319006700 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Created On :   15 July 2022 7:24 PM IST