- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 22 अक्टूबर से खुल जाएंगे नाट्यगृह
22 अक्टूबर से खुल जाएंगे नाट्यगृह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के नाट्यगृहों में 22 अक्टूबर से नाटकों का मंचन हो सकेगा। नाट्यगृहों को 50 प्रतिशत आसन क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी गई है। नाट्यगृहों में दर्शकों को बैठने के लिए पर्याप्त सुरक्षित अंतर रखना होगा। राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने नाट्यगृहों को शुरू करने के बारे में दिशानिर्देश जारी किया है। इसके अनुसार नाट्यगृहों में मास्क का इस्तेमाल आवश्यक होगा। जबकि कर्मचारियों को भी मास्क और फेस फेस शिल्ड लगाना बंधनकारक होगा। नाट्यगृहों में उपयोग में न लाई जाने वाली सीटों पर फीता अथवा फ्लोरोसेंट मार्कर से निशाना लगाना होगा। मेकअप करने वाले कर्मी को पीपीई किट का इस्तेमाल करना होगा। सभी कलाकारों को खुद अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी होगी। किसी बीमारी के बारे में तत्काल राज्य और जिला हेल्पलाइन पर सूचित करना होगा।
बंद सभागार और खुली जगहों पर 22 से हो सकेगा आयोजन
राज्य के बंद सभागारों में 50 प्रतिशत आसन क्षमता के साथ 22 अक्टूबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया है। बंद सभागार में प्रवेश के लिए दर्शकों की थर्मल जांच आवश्यक होगी। बंद सभागार के मंच और दर्शकों के बीच कम से कम 6 फुट की दूरी रखना आवश्यक होगा। सभागार के कलाकारों को दिन भर आरोग्य सेतू एप को सक्रिय रखना बंधनकारक होगा। बाल कलाकारों के अलावा सभी कलाकारों, आयोजकों और कर्मचारियों को कोरोना का दोनों टीका लगवाकर 14 दिन की अवधि पूरी करनी होगी। दूसरी ओर खुली जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 6-6 फुट के अंतर को ध्यान में रखते हुए लोगों को बैठने की व्यवस्था करनी होगी। कार्यक्रम स्थल पर सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। खुले मैदान, सड़क और खुले सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को खड़े रहकर देखने अथवा बैठने के लिए मार्किंग करनी होगी।
Created On :   12 Oct 2021 10:13 PM IST