- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शहर में तगड़ा बंदोबस्त फिर भी सात...
शहर में तगड़ा बंदोबस्त फिर भी सात स्थानों पर चोरी और लूटपाट

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शीतसत्र बंदोबस्त के लिए पुलिस महकमे ने नागपुर में डेरा जमाया है। शहर पुलिस भी सतर्क है। पुलिस आयुक्त ने शहर के चप्पे चप्पे पर नजर होने का दावा किया । बावजूद इसके शहर में सात स्थानों पर चोरी और लूटपाट की घटनाएं हुई है। जिससे पुलिस के तगडे़ बंदोबस्त की कलई खुल गई है। घटित प्रकरणों के चौबीस घंटे बाद भी आरोपियों का सुराग नही मिला है।
वाडी ले-आउट निवासी सुनील पांडे 43 वर्ष की धाडीवाल ले-आउट में धृव इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है। शुक्रवार की देर रात सुनिल ने दुकान बंद किया और घर गया। सुबह जब दुकान पहुंचा तो शहर का ताला टूटा हुआ था। किसी ने ताला तोडकर भितर प्रवेश किया। दराज से करीब 4 हजार रुपए की नकदी,टीवी,सैडवीच मिक्सर ऐसे कुल 34 हजार रुपए का माल चोरी किया है। शीला पुरुषोत्तम देशपांडे 76 वर्ष बोरकर ले-आउट निवासी ने शुक्रवार की उपहृरांत करीब साढे़ 4 बजे के दौरान नरेंद्र नगर स्थित दुकान में मिक्सर दुरुस्ती के लिए दिया और महल जाने के लिए रिक्शा में पति समेत सवार हो गई। मगर रिक्शा में जगह नही होने से देशपांडे दंपति बीच रास्ते में ही नरेंद्र नगर चौक में उतर भी गए। इस दौरान किसी ने उनकी बैग से सोने का मंगलसूत्र,चूडी और सोने के सिक्के ऐसे कुल 71 हजार रुपए का माल चोरी किया है। शिला नगर निवासी नंदा बिरे 47 वर्ष नामक महिला ने शुक्रवार को ही किसी काम के चलते लॉकर से 4 लाख 32 हजार रुपए के सोने के आभूषण निकाले और सदर स्थित एक फर्निचर के दुकान के सामने से आटो में सवार हो गई। घर जाकर उसने बैग के देखा तो बैग से लाखों रुपए के आभूषण गायब थे। संदेह है कि आटो में सवार दो अज्ञात महिलाओं ने ही मौका देखकर नंदा के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। प्रमोद अहेरकर 36 वर्ष अयोध्या नगर निवासी की जूना हुड़केश्वर क्षेत्र में आटो मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार की देर रात किसी ने आइल निकालने की मशीन,इलेक्ट्रिक कॉम्प्रेसर मशीन और 8 मुर्गियां ऐसे कुल 54 हजार रुपए का माल चोरी किया है। शिल्पा सोसायटी निवासी उर्मिला विनायक बावनणकर 57 वर्ष शुक्रवार की शाम काे टहल रही थी। इस दौरान मनीष नगर में पीछे से आए तीन लुटेरों ने झटका मारकर उर्मिला के गले से 30 हजार रुपए की सोने की चेन छीन ली और भाग गए। किरन अनिल पौल 61 वर्ष गीतांजली सोसायटी निवासी शुक्रवार की शाम छह बजे दवा दुकान से दवा खरीद कर घर जा रही थी। इस दौरान इस नर्सिग होम के सामने ही दो लूटेरों ने झटका मारकर किरन के गले से भी 20 हजार रुपए की सोने की चेन छीन ली और भाग गए। उसी तरह जयदुर्गा नगर निवासी राजू कनौजिया 59 वर्ष 6 तारीख को तीर्थ यात्रा हेतु परिवार समेत दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान किसी ने उनके घर से 2 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण कुल 73 हजार रुपए का माल चोरी किया है। विविध स्थानों पर घटित प्रकरणों में लिप्त आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नही मिला है। जबकी शहर में शितसत्र होने से पुलिस आयुक्त ने शहर पुलिस के सतर्क होने का दावा किया था। मगर घटित प्रकरणों से शहर पुलिस कितनी सतर्क है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इस बीच प्रकरण दर्ज किए गए है। जांच जारी है।
Created On :   9 Dec 2017 6:46 PM IST