एक रात में पांच मंदिरों के आभूषण और सामग्री चोरी 

theft in five temples in one night
एक रात में पांच मंदिरों के आभूषण और सामग्री चोरी 
एक रात में पांच मंदिरों के आभूषण और सामग्री चोरी 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर गांव मे चोरो ने मंदिरो मे धावा बोल कर शाहनगर के पांच मंदिरों को अपना निशाना बनाया। शाहनगर के शिव नगर कालोनी मे स्थित शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर और साई मंदिर का ताला  रॉड से तोड़कर कर मंदिर मे चोरों ने प्रवेश करते हुए मंदिर मे विराजमान साईं बाबा की प्रतिमा का चांदी मुकुट, चांदी का छत्र, तांबे पीतल की प्लेटे, चांदी की थाली के साथ मंदिर मे लगे दो बडे-बडे घंटे चोरो ने चोरी कर लिए। चोरो ने साई बाबा मंदिर मे चोरी करने के बाद शिव नगर मे ही शिव मन्दिर और दुर्गा मंदिर में भी धावा बोल कर तांबे धातु से बने शेषनाग और घंटे चुरा लिए। इसके बाद भी चोर नहीं रुके उन्होंने इसी नगर के बगीचे के प्राचीन शिव मंदिर को आपना निशाना बनाते हुए मंदिर मे घुस कर पुजा सामग्री चुरा कर ले गए। शाहनगर से लगा हुआ मजरा ग्राम धरमपुरा मे स्थित हनुमान मंदिर को भी आपना निशाना बनाते हुए मंदिर मे लागा घन्टा चोर ले उडे। जब सुबह लोगों को पांच मन्दिरो की चोरी की घटना की जानकारी लगी तो भक्तो द्वारा घटना की जानकारी शाहनगर पुलिस को दी गई। 


जिस पर थाना प्रभारी लखन तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी गई। जिले के पुलिस कप्तान रियाज इकबाल घटना मे सक्रियता कदम उठाते हुए पवई एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को घटना स्थल जाने के लिए निर्देश दिया और पड़ोसी जिले कटनी से फोरेंसिक विशेषज्ञ टीम और डाग स्कॉड को मौके पर बुला कर मदद ली गई।

Created On :   17 Sept 2017 3:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story