सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों की चोरी

आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों की चोरी

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बिरला विकास कॉलोनी में बने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि बिरला हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. अभिषेक सिंह काफी समय से हाउसिंग बोर्ड के मकान नम्बर-193 में निवास कर रहे हैं। गुरूवार को श्राद्ध कार्यक्रम के लिए घर में ताला लगाकर परिवार के साथ संतोषी माता के पास स्थित नए मकान में चले गए और रात में वहीं रुक गए। इस मौके का फायदा  उठाकर अज्ञात चोरों ने पहले खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे।
मेन गेट से घुसे अंदर-
पहली कोशिश बेकार जाने पर चोरों ने मेन गेट का ताला चटका दिया और अंदर घुसकर आलमारी, पेटी व दीवान का सामान उलट-पलट करते हुए सोने-चांदी के गहने, कम्प्यूटर सेट, एलईडी टीवी समेत कीमती सामान समेट ले गए, जिसकी कीमत 7 से 8 लाख के बीच बताई गई है। सोमवार सुबह पड़ोसियों से चोरी की खबर लगने पर डॉक्टर अभिषेक परिवार के साथ घर पहुंचे और थाने में शिकायत की, लिहाजा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है।

Created On :   19 Sept 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story