फिर सर्वर ने दिया धोखा, दीपावली के एक दिन पहले भी राशन दुकानों से नहीं मिला अनाज

Then the server cheated, even a day before Diwali, food grains were not received from ration shops
फिर सर्वर ने दिया धोखा, दीपावली के एक दिन पहले भी राशन दुकानों से नहीं मिला अनाज
ऑफलाइन किट बांटने के आदेश फिर सर्वर ने दिया धोखा, दीपावली के एक दिन पहले भी राशन दुकानों से नहीं मिला अनाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऐन दीपावली के माैके पर राशन वितरण व्यवस्था लड़खड़ा गई। सर्वर डाऊन रहा जिसकी वजह से अनेक राशनकार्ड धारकों को राशन दुकानों से गेहूं-चांवल नहीं मिला। सर्वर के धोखा देने की स्थिति में ऑफलाइन किट बांटने के आदेश दिए गए। आदेश मिलने पर दुकानदारों ने राहत की सांस ली और राशन कार्ड धारकों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर लेकर किट का आवंटन किया गया। घोषणा की गई थी कि इस किट में शक्कर, दाल, तेल व रवा(सूजी) मिलेगा। यहां भी ग्राहकों को मायूसी हुई। शहर की अधिकांश राशन दुकानों तक चना दाल नहीं पहुंची थी। कुछ दुकानदारों ने रवा, तेल और शक्कर का ही आवंटन किया। कुछ दुकानों में रवा भी नहीं पहुंचा था । कुल मिलाकर रविवार को राशन वितरण व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई और राशन दुकानों के सामने लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोग मायूस नजर आए।
कटाक्ष का सामना करना पड़ रहा

सर्वर की आंख मिचौली पिछले कई माह से शुरु है जिसकी वजह से माह की 7 तारीख तक राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक आॅनलाइन वितरण प्रणाली में व्यवधान की वजह से हजारों राशन कार्ड धारकों को अबतक उनके हिस्से का राशन नहीं दिया जा सका है। किट का आवंटन शुरु होने पर ग्राहक कटाक्ष कर रहे कि तेल, रवा, और शक्कर से पेट कैसे भरेगा। राशन दुकानदारों द्वारा गेहूं-चांवल का आवंटन भी ऑफलाइन करने की पेशकश की गई थी जिसे राज्य शासन द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है।
290 का माल 100 रुपए में मिलने से खुश है लोग

बाजार में शक्कर प्रति किलो 40 रुपए, रवा प्रति किलो 40 रुपए, तेल प्रति किलो लगभग 140 रुपए व चनादाल प्रति किलो 70 रुपए की दर से बेचा जा रहा है। राशन दुकानों में 1 किलाे तेल, 1 किलो रवा, 1 किलो शक्कर व 1 किलो दाल 100 रुपए में दी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक शहर की अधिकांश दुकानों तक तेल, शक्कर दाल व रवा की खेप पहुंच गई है। शासन द्वारा उपलब्ध सामग्री की गुणवत्ता भी अच्छी है। सस्ते दाम पर यह सामग्री मिलने से राशन कार्ड धारक खुश है।
बाहरी राज्य के लोगों को भी नहीं मिल रहा राशन

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना को उपराजधानी सहित समूचे राज्य में तगड़ा झटका लगा है। पीओएस मशीन में ‘आयएमपीडीएस’ का आप्शन शुरु नहीं होने की वजह से बाहरी राज्य के राशन कार्ड धारकों काे महाराष्ट्र में सरकारी राशन दुकानों से अनाज नहीं मिल रहा है। दीपावली के मौके पर राशन नहीं मिलने से दूसरे राज्य के नागरिकों पर महाराष्ट्र में भूखों मरने की नौबत आ गई है। आंकड़ों के मुताबिक उपराजधानी नागपुर में हर माह 2 हजार से अधिक राशन कार्ड धारक इस योजना के तहत राशन प्राप्त करते हैं। राज्य में यह आंकड़ा लाखों में है। पिछले तकरीबन 15 दिन से तकनीकि खराबी के चलते यह लोग सरकारी राशन से वंचित है।
40 फीसदी लोग राशन से वंचित

सर्वर डाऊन की वजह से 40 फीसदी राशन कार्ड धारकों को गेहूं-चावंल नहीं दिया जा सका है। तकनीकि कारणों की वजह से सर्वर बेहद धीमा है तथा एक ग्राहक को ऑनलाइन राशन देने में तकरीबन 20 मिनट का वक्त लग रहा है। राज्य शासन द्वारा किट वितरण ऑफलाइन करने की सुविधा दी गई लेकिन गेहूं-चांवल का वितरण करने के लिए पीओएस मशीन का ही उपयोग किया जा रहा है।--- सुभाष मुसले,अध्यक्ष राशन दुकानदार संघ

Created On :   23 Oct 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story