अस्पताल परिसर में लगा गंदगी का अंबार, पानी की व्यवस्था तक नहीं 

There is a pile of dirt in the hospital premises, no water system
अस्पताल परिसर में लगा गंदगी का अंबार, पानी की व्यवस्था तक नहीं 
गोंदिया अस्पताल परिसर में लगा गंदगी का अंबार, पानी की व्यवस्था तक नहीं 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले के केटीएस जिला सामान्य अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। अस्पताल में चहुं ओर गंदे पानी के गड्‌ढों में मच्छर पनप रहे हैं। इमारत से सटी गंदे पानी की टूटी पाइप लाइन से दीवारें गंदी एवं जर्जर हो चुकी है। वहीं विभाग की अनदेखी के चलते नवनिर्मित शौचालय में पानी का अभाव देखा जा रहा है। उक्त समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग मरीजों के परिजनों ने की है। यहां बता दंे कि, मेडिकल कालेज द्वारा संचालित केटीएस अस्पताल में जिले के दूरदराज तथा सीमा समीप के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्य से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज भर्ती होते हंै। वार्डों में भर्ती मरीजों को डॉक्टर्स एवं नर्सों द्वारा बेहतरीन सेवाएं दी जाती है, लेकिन अस्पताल परिसर में फैली गंदगी की ओर विभाग अनदेखी कर रहा है। इमारत से सटे गंदे पानी निकासी की पाइप जगह-जगह से टूट गई है। नियमित टपक रहे पानी से इमारत की दीवारें जर्जर होकर बदरंग हो गई है। वहीं परिसर के गड्‌ढों में पानी जमा होने से मच्छरों ने डेरा जमा लिया है। मरीजों के परिजन एवं रिश्तेदारों को हो रही दिक्कतों के चलते गत वर्ष विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित शौचालय बनवाया गया है। इन दिनों शौचालय में पानी का अभाव देखा जा रहा है। जिसके चलते मरीजों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल परिसर में निर्माण समस्याओं को शीघ्र हल करने की बात विभाग ने की है। 
शीघ्र हल होंगी समस्याएं

एच कटरे, कार्यालय, सहायक निरीक्षक के मुताबिक अस्पताल परिसर में फैली गंदगी एवं अन्य समस्याएं शीघ्र हल की जाएगी। फिलहाल सफाई कर्मचारियों द्वारा परिसर को साफ सुथरा रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

Created On :   31 Oct 2021 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story