- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीमेंट सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं,...
सीमेंट सड़कों पर एक भी गड्ढा नहीं, हाईकोर्ट में मनपा ने दी सफाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बनी नई सीमेंट सड़कों में पड़ने वाले गड्ढों और दरारों पर नागपुर महानगरपालिका ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में सफाई दी। मनपा ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने शहर की नई सीमेंट सड़कों का जायजा लिया, तो मात्र एक जगह समस्या मिली। मनपा के अनुसार शहर भर में केवल श्रद्धानंदपेठ चौक के सीमेंट रोड पर एक समस्या थी। यहां किसी प्रकार का खुदाई काम तो नहीं हुआ था, लेकिन सीमेंट रोड पर वाहनों के चढ़ने के लिए एक रैंप बनाया गया था, जिसे सुरक्षित कर लिया गया है। इसके अलावा शहर में कहीं भी सीमेंट रोड पर समस्या नहीं है। दरअसल बीती सुनवाई में हाईकोर्ट ने सीमेंट की सड़कों पर पड़ने वाले गड्ढों का संज्ञान लिया था। मनपा से इस पर सोमवार को अपना शपथपत्र प्रस्तुत किया। आगे मनपा ने हाईकोर्ट को बताया कि 16 अक्टूबर से 20 नवंबर तक उनके पास कुल 406 शिकायतें आई हैं, जिसमें से उन्होंेने 255 हल कर दी। 110 शिकायतें एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और नासुप्र को भेज दी गई हैं। 25 नई सड़कों के निर्माण की मांग पर मनपा की स्टैंडिंग कमेटी फैसला लेगी।
एक ढूंढ़िए हजार मिलेंगे
शहरवासी आए दिन इन गड्ढों का सामना कर रहे हैं। वीआईपी सड़कों पर भी हजार गड्ढे मिलेंगे। अलंकार टॉकीज से दीक्षाभूमि की ओर जाने वाले सीमेंट रोड पर भी इसका अहसास कर सकते हैं। आरपीटीएस रोड पर भी इसका अनुभव आसानी से होगा। रेशमबाग सीमेंट रोड इसके लिए कुख्यात रहा है। बनते ही अनेक जगहों पर दरारें और ज्वाइंट में गड्ढे आसानी से देखने मिल जाते हैं। माटे चौक सीमेंट रोड की भी यही दुर्दशा थी, लेकिन अब उसे सुधार लिया गया है। अलंकार टॉकीज से भोले पेट्रोल पंप को जाने वाली सड़क पर भी गड्ढे से सामना होता है।
पुलिस ने भी दिया ब्योरा
29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक पुलिस विभाग को गड्ढों से जुड़ी कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसे मनपा को फॉरवर्ड कर दिया गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार 62 में से एक मामले को छोड़ कर शेष सभी 61 हल कर लिए गए हैं। चूंकि एक शिकायत हल नहीं हो सकी, ऐसे में जिम्मेदारों पर आपराधिक मामला दर्ज करने का प्रावधान पुलिस के पास है। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई।
शिकायतों पर नहीं होती कार्रवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने शहर की सड़कों पर गड्ढों की समस्या पर केंद्रित सू-मोटो याचिका दायर कर रखी है, जिस पर नियमित सुनवाई जारी है। मामले में एड. राहिल मिर्जा न्यायालयीन मित्र की भूमिका में हैं। सोमवार को मध्यस्थी अर्जदार अजय तिवारी के अधिवक्ता अनिल कुमार ने मनपा पर आरोप लगाए कि उनकी 10 शिकायतों पर मनपा ने एक बार भी संज्ञान लेकर गड्ढे नहीं बुझाए हैं। ऐसे में हाईकोर्ट ने उन्हें शपथपत्र प्रस्तुत कर अपनी बात रखने के आदेश दिए हैं। मनपा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एस. के. मिश्रा और एड. सुधीर पुराणिक कामकाज देख रहे हैं।
Created On :   26 Nov 2019 11:20 AM IST