- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा नहीं,...
दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा नहीं, सुनियोजित हमला है- प्रकाश आंबेडकर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा नहीं बल्कि यह सुनियोजित हमला है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस समर्थित भाजपा-कांग्रेस दहशत फैलाने का काम कर रहे है। उन्होंने केन्द्र सरकार से दिल्ली में जारी हिंसा को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की भी मांग की है। वीमेन प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत में एड आंबेडकर ने दिल्ली दंगों पर सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर का रातोंरात तबादला करने पर सवाल उठाया और इस काईवाई निषेध करते हुए कहा कि दिल्ली के दंगों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने और भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने के बारे में निर्देश देने के कारण जस्टिस मुरलीधर का तबादला किया गया है। आंबेडकर ने कहा कि न्यायमूर्ति नही चाहते थे कि दिल्ली फिर से 1984 की तरह दंगों की गवाह न बने। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के दौरान देश की राजधानी में हुए दंगों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है। इससे विदेश में रहने वाले कई भारतीयों की गर्दन शर्म से झुक गई है
Created On :   27 Feb 2020 7:58 PM IST