पीड़ित महिला पर शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव, निलंबित करने हुई नारेबाजी

There is pressure on the victim woman to withdraw the complaint
पीड़ित महिला पर शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव, निलंबित करने हुई नारेबाजी
आरटीओ पर शोषण का मामला  पीड़ित महिला पर शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव, निलंबित करने हुई नारेबाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में सेवा के दौरान वरिष्ठ अधिकारी की प्रताड़ना की शिकार हुई मोटर वाहन निरीक्षक पर आरटीओ रवींद्र भुयार के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरटीओ के कुछ अधिकारी, कर्मचारी पीड़िता से संपर्क कर उसे शिकायत वापस लेने की सलाह दे रहे हैं। इस दबावतंत्र की वजह से पीड़िता ने स्वंय को घर तक सीमित कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार की दोपहर पीड़िता प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में ड्यूटी पर तो पहुंची, लेकिन वहां लगातार आ रहे दबाव से परेशान होकर कुछ ही देर बाद वह घर लौट गई। कई लोगों ने इसकी पुष्टि की। दूसरी ओर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार के करीबी माने जाने वाले खैरनार, मोड़, नागरे व राठौड़ नामक अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ की संभावना जताई जा रही है। उक्त चारों अधिकारी आरटीओ के उड़नदस्ते में शामिल होने की जानकारी मिली है। उधर इस मामले की जांच के लिए महिला शिकायत निवारण समिति का दल बुधवार को नहीं पहुंचा था जिसकी वजह से जांच शुरू नहीं हो सकी।

पीड़िता की मांग अनसुनी 

पीड़िता द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच के लिए आरोपी अधिकारी रवींद्र भुयार का तबादला करने या उन्हें छुट्टी पर भेजने की मांग की गई है जिस पर अब तक किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया। मामले को दबाए जाने का प्रयास शुरू होने की भनक लगने पर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय पर दस्तक देकर जमकर नारेबाजी की गई। आरटीओ रवींद्र भुयार को निलंबित करने की मांग प्रदर्शनकारी कर रहे थे। 

जवाब नहीं मिला : इस मामले में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क का प्रयास किया। फोन नहीं उठाने पर मैसेज किया, लेकिन इस मामले में उनका कोई पक्ष नहीं आया।

 

Created On :   27 Jan 2023 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story