कार्यकर्ताओं में सेवा-समर्पण की भावना होनी चाहिए- मुनगंटीवार

There should be a sense of service-dedication in the workers - Mungantiwar
कार्यकर्ताओं में सेवा-समर्पण की भावना होनी चाहिए- मुनगंटीवार
पुरस्कार वितरण समारोह कार्यकर्ताओं में सेवा-समर्पण की भावना होनी चाहिए- मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दीन, दलित, शोषित, पीडित व्यक्तियों के लिए काम करने वाला होना चाहिए। उसमें सेवा एवं समर्पण की भावना होनी चाहिए। यह अपील विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने की। भाजपा की ओर से लिए गए सेवा समर्पण सभियान की विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने यह बात कही। मुनगंटीवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के गरीब लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं 7 वर्षों में शुरू की है। इनमें जन- धन योजना, उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, किसानों के लिए आत्मसम्मान योजनाओं का समावेश है। इन सभी योजनाओं को सर्वसामान्य लोगों तक पहुंचाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं को करना चाहिए। सेवा अभियान के तहत चित्रकला, निबंध, डांस, गौरव विशेष प्रदर्शनी, गीत गायन स्पर्धा, मेराथन स्पर्धा आयोजित की गई। अ गट में प्रथम पुरस्कार पलक गंगाधर मानुसमारे, व्दितीय पुरस्कार ऋतुला गजानन वैराग, तृतीय पुरस्कार विशाल अनिल सोनटक्के, ब गट में प्रथम पुरस्कार सत्यवान अशोक आत्रामख िद्वतीय पुरस्कार मोहम्मद जिलानी, तृतीय पुरस्कार रोशन सुरेश भोयर, चित्रकला स्पर्धा में अ गट के लिए प्रथम पुरस्कार चंद्रशेखर बारापात्रे, िद्वतीय पुरस्कार पारस रवींद्र वनसिंगे, तृतीय पुरस्कार स्वरा विलास कात्रोजवार, ब गट के लिए प्रथम पुरस्कार अथर्व बारापात्रे, द्वितीय पुरस्कार यश मिलिंद सहारे, तृतीय पुरस्कार प्रशांत दुर्गे को मिला। कार्यक्रम में जिप की अध्यक्ष संध्या गुरनुले, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डा. मंगोश गुलवाडे, भाजपा के नेता प्रमोद कडू, महापौर राखी कंचर्लावार, उपमहापौर राहुल पावडे, स्थायी समिति सध्यक्ष संदीप आवारी, मनपा गुट नेता जयश्री जुमडे, कोषाध्यक्ष प्रकाश धारणे, बल्लारपुर नगर परिषद के हरीश शर्मा, संगठन महामंत्री राजेंद्र गांधी आदि उपस्थित थे।

Created On :   5 Nov 2021 12:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story