गुढ़ीपड़वा-बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर 100 रुपए में मिलेंगी यह चार चीजें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में गुढ़ीपड़वा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में पात्र राशन कार्डधारक लाभार्थियों को 100 रुपए में चार वस्तुओं का पैकेट दिया जाएगा। इस पैकेट में एक किलो रवा, एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी और एक लीटर पामतेलका समावेश होगा। बुधवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले का लाभ 1 करोड़ 63 लाख पात्र राशन कार्ड धारकों को होगा।
मंत्रिमंडल के फैसले के मुताबिक राज्य में अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिकता वाले परिवार और औरंगाबाद व अमरावती विभाग के सभी जिले तथा नागपुर विभाग के वर्धाजिले को मिलाकर कुल 14 किसान आत्महत्या ग्रस्त जिलों में गरीबी रेखा के ऊपर जीवनयापन करने वालेकेशरी किसान राशन कार्ड धारकों को एक-एक किलो रवा, चनादाल, चीन और एक लीटर पामतेल का पैकेट 100 रुपए मेंउपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थियों को चार वस्तुओं के पैकेट को गुढ़ी पड़वा के दिन से अगले एक महीने की अवधि में राशन की दुकानों परई पॉस मशीन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिन राशन दुकानों पर ई पॉस मशीन की व्यवस्था नहीं होगी वहां ऑफलाइन पद्धति से वस्तुओं का पैकेट दिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जाने वाली चारवस्तुओं की खरीदी महाटेंडर्स ऑनलाईन पोर्टल के जरिए करने को मंजूरी दी है। टेंडर प्रक्रिया 21 दिनों के बजाय 15 दिनों में पूरी करने को मान्यता दी गई है।चार वस्तुओं की खरीदी के लिए 455 करोड़ 94 लाख रुपए और अन्य खर्च 17 करोड़ 64 लाख रुपए मिलाकर 473 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है।
साल 2022 में दीपावली के मौके पर खरीदे गए प्रति पैकेट 279 प्रति की दर के अनुसार इस बार भी यह खरीदी की जाएगी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दीपावली के तर्ज पर गुढ़ी पड़वा और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 100 रुपए में चार वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे मुझे उम्मीद है कि लोग खुशी से गुढ़ी पड़वा मनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले शिंदे-फडणवीस सरकार ने बीते साल अक्टूबर महीने में दिवाली के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 100 रुपए में चार वस्तुएं देने का फैसला लिया था। लेकिन लाभार्थियों को समय पर चार वस्तुओं का पैकेट नहीं मिल पाया था। जिस पर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की थी।
Created On :   22 Feb 2023 9:34 PM IST