- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दहशत फैलाकर कर रहे थे सरकार विरोधी...
दहशत फैलाकर कर रहे थे सरकार विरोधी काम
डिजिटल डेस्क सिवनी । कुरई क्षेत्र में काफी समय से सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहकर डरा धमकाकर मारपीट करने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर मारपीट और धमकी देने के अलावा सरकार के खिलाफ लोगों को बहकाने का काम किया जा रहा था। इस मामले में कुछ घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
संगठन बनाकर कर रहे थे काम
कुरई थाना प्रभारी गनपत सिंह उईके ने बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर पारंपरिक ग्राम सभा समिति का गठन कर लिया। कुरई के दर्जनों गांव में अपनी गतिवधियों को अंजाम दे रहे थे। सरकारी काम में बाधा डालने और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कई संपत्ती को नुकसान पहुंचाया गया। खवासा में वनरक्षक कृष्णकुमार तेकाम के साथ 21 अगस्त को मारपीट की गई थी। 26 अगस्त को हरपाल के ढाबे में मारपीट कर धमकी दी गई। चार सितंबर को वन चेतना भवन में जबरन घुसकर बैठक लेकर पर्चे बांटे गए थे।
इन पर की गई कार्रवाई
कुप्पीटोला निवासी गणेश पिता रामकुमार उईके,केदार पिता छतर सिंह परते, रमन कुमरे पिता हंसलाल, शरद कर्वेती पिता पंछीलाल, जानकी बाई पिता इंदरलाल उईके, सैयवंती बाई पति ईश्वर धुर्वे, कलावती पिता रमन कुमरे, संगीता पिता शरद कर्वेती, रंजीत उर्फ रोहित पिता ललित धुर्वे, राहुल इनवाती पिता गरीब चंद्र, अजय धुर्वे पिता प्रेमलाल, संदीप पिता ललित धुर्वे तथा पोडायेर थाना बरघाट निवासी तीरथ सिंह कुशराम।
Created On :   24 Sept 2021 1:33 PM IST