चिप्स के खाली पैकेट और खाली बोतल से पकड़ा गया चोर, बरामद हुए एक करोड़ के कपड़े 

Thief caught with empty packet of chips and empty bottle
चिप्स के खाली पैकेट और खाली बोतल से पकड़ा गया चोर, बरामद हुए एक करोड़ के कपड़े 
खुलासा चिप्स के खाली पैकेट और खाली बोतल से पकड़ा गया चोर, बरामद हुए एक करोड़ के कपड़े 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चोरी करने से पहले घटनास्थल पर चिप्स खाकर पानी पीने के चलते एक चोर सलाखों के पीछे पहुंच गया। क्योंकि पानी की खाली बोतल और चिप्स के खाली पैकेट ने पुलिस को चोरी की जांच में जुटी पुलिस को उस होटल का पता दे दिया जहां से उसे खरीदा गया था। इसके बाद पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की और उसे आसानी से दबोच लिया क्योंकि उससे खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे।मामला ठाणे जिले के भिवंडी इलाके का है। डीसीपी नवनाथ ढवले के मुताबिक आरोपी ने 8 जनवरी को एक कपड़ों के गोदाम से चोरी की थी। गोदाम के मालिक ने अपनी शिकायत में बताया कि वहां से 99 लाख 44 हजार रुपए के कपड़े चोरी हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और पाया कि गोदाम में पानी की खाली बोलतें और चिप्स के पैकेट पड़े हुए हैं।

पानी के बोलत पर लगे लेबल की छानबीन के बाद पुलिस ने अंदाजा लगाया कि उसे पास के ही एक होटल से खरीदा गया है। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके के साथ होटल में लगे सीसीटीवी की भी जांच कीवहां से पानी की बोतल खरीदने वाले आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे इसलिए पुलिस को उसकी पहचान करने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ के बाद चोरी किए गए करीब एक करोड़ रुपए कीमत के कपड़े भी बरामद कर लिए। 

 

Created On :   15 Jan 2023 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story