कृषि केंद्र से लैपटाप एवं पैसे चोरी करने वाले चोर को धर-दबोचा

डिजिटल डेस्क, खामगांव | यहां के सरकी लाइन परिसर के विदर्भ कृषि केंद्र से लैपटॉप एवं पैसे चोरी करने वाले चोर को शहर पुलिस ने कुछ ही घन्टों में गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का साहित्य जब्त किया। यह कार्रवाई दि ११ जनवारी को कि गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दि १० जनवरी को सरकी लाइन में स्थित विदर्भ कृषि केंद्र के शटर तोड़कर चोरो ने दुकान में रखा लैपटाप एवं गल्ले में रखे एक हजार रूपए चोरी किए थे। यह घटना दि ११ जनवरी को उजागर हुई थी, इस बारे में दुकान के मालिक सचिन अजय पुरवार (३८) निवासी डिपी रोड ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। मामले की जांच जलदगति से कर गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दि ११ जनवरी को शाम के समय सतिफैल परिसर निवासी आतिष उर्फ बाला शिवलाल जोयरे (२२) को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर उसने चोरी की कबुली देते उसके पास से चोरी का लैपटॉप एवं एक हजार रूपए जब्त किए गए। यह कार्रवाई थानेदार के मार्गदर्शन में डिबी दस्ते के मोहन करूटले, दिनेशसिंग इंगले, गणेश कोल्हे, राम धामोडे, अरविंद कोकाटे, अमरदिपसिंह ठाकुर, प्रफुलल टेकाले ने की है।
Created On :   13 Jan 2023 7:53 PM IST