स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने उड़ायी ढाई लाख की कैश, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने उड़ायी ढाई लाख की कैश, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
साकोली स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने उड़ायी ढाई लाख की कैश, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)। राष्ट्रीय महामार्ग के स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से दो अज्ञात चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपयों की कैश से भरी बैग पर हाथ साफ किया है। यह चोरी की वारदात गुरुवार, 27 अक्टूबर को शाम 4.35 बजे के दौरान उजागर हुई। यह संपूर्ण वारदात स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सेंदुरवाफा निवासी चंद्रशेखर कापगते ने साकोली थाने में शिकायत दर्ज करायी है। दर्ज शिकायत के आधार पर साकोली पुलिस ने दो अज्ञात चाेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की हंै। जांच के दौरान पुलिस ने यहां केंद्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक केंद्र के लॉकर से बैग निकालते हुए दिखाई दे रहे हंै। जिसके आधार पर पुलिस उक्त आरोपियों की तलाश में जुट गई हंै। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंदुरवाफा निवासी चंद्रशेखर कापगते यह स्टेट बैंक के परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। यहां दिनभर ग्राहकों के रुपयों के लेन-देन का व्यवहार किया जाता है। फरियादी ने रोजाना की तरह ग्राहकों के जमा किए रुपयों से भरी बैग को ग्राहक केंद्र के ड्रावर में रखकर वह शौचालय के लिए गया था। इस बीच दो अज्ञात चोरों ने दो मिनट में ड्रावर से कैश से भरी बैग निकालकर भाग गए। यह संपूर्ण वारदात ग्राहक केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर फोटो में दिखाई देनेवाले चोर कहीं दिखाई देने पर साकोली पुलिस को सूचना देने का आह्वान पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने किया हंै। साकोली पुलिस उक्त दोनों आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही हैं।
 

Created On :   29 Oct 2022 2:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story