शहर में चोरियों का सिलसिला जारी, पुलिस प्रशासन सुस्त

Thieves continue in Malegaon city, police administration sluggish
शहर में चोरियों का सिलसिला जारी, पुलिस प्रशासन सुस्त
मालेगांव शहर में चोरियों का सिलसिला जारी, पुलिस प्रशासन सुस्त

डिजिटल डेस्क, मालेगांव. शहर में चोरियों का प्रमाण बढ़ गया है लेकिन पुलिस प्रशासन सुस्त अवस्था में नज़र आ रहा है। स्थानीय हैप्पी फेसेस शाला के पीछे स्थित ग्रीन पार्क परिसर में रहनेवाले अशोक पांडुरंग घुगे अपने गांव सुकंडा गए हुए थे और जब वे मालेगांव वापस लौटे तो उन्हें अपने घर का ताला टूटा दिखाई दिया । अशोक घुगे के घर में किसी के ना होने का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए । इस मामले में अशोक घुगे ने अपनी फारियाद में बताया की वे स्थानीय हैप्पी फेसेस शाला के पीछे स्थित ग्रीन पार्क परिसर में रहते है । 6 अप्रैल को वे परिवार समेत अपने समीपस्थ ग्राम सुकंडा गए थे । 7 अप्रैल को जब वे सुबह वापस मालेगांव लौटे तो उन्हें अपने घर के दरवाज़े का ताला और कोंडा टूटा नज़र आया । उन्होंने भीतर जाकर देखा तो घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण, बच्चे की बालियां और झुमके समेत 90 हज़ार के आसपास आभूषण चोरी होने की बात ध्यान में आई । 7 अप्रैल अशोक घुगे की फरियाद पर मालेगांव पुलिस ने पंचनामा कर अज्ञात बदमाश के खिलाफ भादंवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे जांच की जा रही है ।
 

Created On :   9 April 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story