- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाथरूम की खिड़की तोडकर बैंक में...
बाथरूम की खिड़की तोडकर बैंक में घुसे चोर
डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पीछे संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा में बाथरूम की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में नाकाम रहे बदमाश भागते समय बैंक का राउटर और डीवीआर अपने साथ ले गए। ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह जब बैंक स्टाफ रमाकांत ड्युटी पर आए और मेन गेट के ताले खोलकर अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा देखकर घबरा गये, उन्होंने फौरन वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी,तब सभी लोग बैंक पहुंचे और मुआयना किया तो चोरों की करतूत पता चली। वारदात की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बैंक से राउटर और डीवीआर के अलावा कुछ भी चोरी नहीं गया है,मगर नेटवर्किंग की तार काट दिए जाने से बैंकिंग कार्य ठप्प हो गया। ग्राहकों के आवश्यक कार्य सिद्धी कैम्प और ओमप्लाजा ब्रांच से किए जा रहे हैं।शातिर चोरों ने वायरिंग काटकर लॉकर रुम में लगे अलार्म सिस्टम को भी नाकाम कर दिया था, जिससे किसी को चोरों के बैंक में घुसने की भनक तक नहीं लगी।
Created On :   22 Aug 2022 10:31 PM IST