योग दिवस पर यहां खड़े होकर करेंगे सामूहिक योगासन

This is the venue for yogasan on upcoming yoga diwas 21 June
योग दिवस पर यहां खड़े होकर करेंगे सामूहिक योगासन
योग दिवस पर यहां खड़े होकर करेंगे सामूहिक योगासन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। आयुष विभाग के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर इस बार भी बारिश के चलते सिर्फ खड़े होकर करने वाले योगासन सामूहिक रूप से किए जाएंगे, योग साधकों की सुविधा के लिए मैदान में चटाई की व्यवस्था की गई है। विश्व योग दिवस के अवसर पर गुरुवार 21 जून को सुबह 5:45 बजे यशवंत स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की जानकारी कार्यकारी महापौर दीपराज पार्डीकर व वरिष्ठ नगरसेवक दयाशंकर तिवारी ने  स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विपक्ष नेता तानाजी वनवे, नगरसेवक सुनील अग्रवाल, दिलीप दिवे, सुनील हिरणवार, नागेश सहारे व उपायुक्त रवींद्र देवतले आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में मंच से आसन खिलाड़ी व यूनिटी स्पोर्ट्स का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा उत्कृष्ट पिरामिड प्रदर्शन व 4 से 5 साल के बच्चों द्वारा कठिन योगासन का प्रदर्शन किया जाएगा। योग कार्यक्रम के लिए मनपा द्वारा 60 हजार व स्वामी जर्नादन योगाभ्यासी मंडल द्वारा 53 हजार मोबाइल मैसेज भेजे गए है। कार्यक्रम में करीब 20 से 25 हजार योग प्रेमियों की आने की संभावना है।

यह होंगे प्रमुख अतिथि
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विशेष अतिथि पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ विकास महात्मे, विधायक नागो गाणार, प्रकाश गजभिये, जोगेंद्र कवाड़े, विकास कुंभारे, सुधाकर कोहले, अनिल सोले, गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, सुधाकर देशमुख, डा.मिलिंद माने, मनपा स्थायी समिति सभापति वीरेन्द्र कुकरेजा, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, विपक्ष नेता तानाजी वनवे, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, पुलिस आयुक्त डा.के.व्यंकटेशम, जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल, मनपा आयुक्त वीरेन्द्र सिंह, बसपा गट नेता मोहम्मद जमाल, राकांपा गट नेता दुनेश्वर पेठे, शिवसेना गट नेता किशोर कुमेरिया, नगरसेवक प्रवीण दटके, दयाशंकर तिवारी, प्रमोद कौरती, संजय बंगाले आदि शामिल होंगे।

12 बसें चलेंगी
विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संस्थाओं की मांग पर 10 प्वाइंट से 12 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। फिलहाल एसबीआई जयप्रकाश नगर धवड़ कॉलेज के रास्ते से, मालवीय नगर खामला, सोनेगांव से सहकार नगर, अत्रे ले-आउट, लक्ष्मी नगर चौक के रास्ते से, सूर्यनगर गार्डन से सूर्य नगर व सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते से, आयचित मंदिर से, गांधीबाग गार्डन से, श्री श्रद्धानंद अनाथालय, श्रद्धानंदपेठ के पास भरत नर्सरी से, वीर चक्र कालोनी साईं मंदिर काटोल रोड से, सखरामपंत गार्डन मंगलवारी बाजार से, पुराना दिघोरी बस स्टैंड से बस मिलेगी।

10 नंबर गेट से योग साधकों को प्रवेश
योग साधकों से सफेद कपड़े पहनकर आने की अपील की है। योग साधकों के प्रवेश के लिए 10 नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 2 प्रमुख गेट हैं। इसमें गेट नंबर 1 देवी के मंदिर के पास है जबकि 12 नंबर गेट प्रमुख अतिथियों के लिए है। गेट नंबर 12 मुख्य मंच की ओर जाएगा।

यह संस्थाएं होंगी शामिल
मनपा के तत्वावधान में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में जर्नादन स्वामी योगाभ्यासी मंडल, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, मैत्री परिवार संस्था, श्रीरामचंद्र मिशन, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एनसीसी ईशा फाउंडेशन, नागपुर जिला योग एसोसिएशन, नैचरोपैथी योग एसोसिएशन, सहज योगध्यान केन्द्र, योग सूत्र, श्रीयोग केन्द्र, विकवेक बहुतजन हिताय संस्था आदि शामिल होंगी।
 

Created On :   20 Jun 2018 6:32 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story