सोनू सूद का फोन आया तो विश्वास नहीं हुआ
म्यूजिक कंपोजर विशाल शेलके ने फरिश्ता के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि जैसे ही वीडियो पोस्ट किया, लाइक्स आने शुरू हो गए। बहुत कम समय में पोस्ट को लाइक्स और कमेंट्स मिलें। फिर अचानक सोनू सूद का फोन आया, तो विश्वास नहीं हुआ। सोनू सूद ने नंबर अरेंज कर मुझे कॉल किया। पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ था। इसके बाद सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसे साझा किया। विशाल ने डीडी नगर महल से स्कूलिंग की हैं। विशाल पिछले कई वर्षो से मुंबई में रह रहे हैं, उन्होने ए आर रहमान म्यूजिक एकेडमी से संगीत सीखा हैं।