मजदूरों के जख्मों पर सोनू का मलहम, सोशल मीडिया पर जमकर छाया है इस म्यूजिक कंपोजर का वीडियो फरिश्ता

This music composers video Farishte Hit on social media
मजदूरों के जख्मों पर सोनू का मलहम, सोशल मीडिया पर जमकर छाया है इस म्यूजिक कंपोजर का वीडियो फरिश्ता
मजदूरों के जख्मों पर सोनू का मलहम, सोशल मीडिया पर जमकर छाया है इस म्यूजिक कंपोजर का वीडियो फरिश्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रवासी मजदूरों की हालत पर लिखी कविता का वीडियो पोस्ट करने वाले म्यूजिक कंपोजर विशाल शेलके सोशल मीडिया पर छा गए हैं। मजदूरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले एक्टर सोनू सूद ने खुद फरिश्ता नाम की इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया। देखते ही देखते वीडियो को 4 घंटे में 90 हजार से अधिक लाइक मिल गए। दरअसल कोविड-19 के कारण घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की तकलीफ वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। रोजी-रोटी के लिए घर द्वार छोड़ दूसरे शहरों में आ बसे प्रवासी मजदूरों को जब आभास हो गया कि अब गुजर-बसर मुश्किल है, तो पीठ पर भारी भरकम सामान लाद वो अपने परिवारों सहित घरों की तरफ लौट चले। गठरियां संभाले औरतें और उनके साथ अंगुली पकड़कर चल रहे बच्चों का दर्द तस्वीरें खुद बयां करती रही। प्रवासी मजदूरो की स्थिती को देखते हुए संतरानगरी के विशाल शेलके ने “फरिश्ता” वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें प्रवासी मजदूरो की स्थिती को दर्शाया गया है। फरिश्ता कविता को विशाल शेलके ने संगीत सहित आवाज दी। कविता गुलाम एम खावर ने लिखी है। जैसे ही सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया गया, लाइक पर लाइक मिलने शुरु हो गए।

Created On :   8 Jun 2020 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story