इस बार मार्च तक ठहर सकते हैं ये विदेशी मेहमान

This time these foreign guests can stay till March
इस बार मार्च तक ठहर सकते हैं ये विदेशी मेहमान
इस बार मार्च तक ठहर सकते हैं ये विदेशी मेहमान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठंड के दौरान खाने की तलाश में उपराजधानी पहुंचे विदेशी पक्षी इस बार मार्च माह तक ठहर सकते हैं। हालांकि इनकी वापसी फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाती है। लेकिन जानकारों की माने तो इस बार मोसम में हुए बदलाव के कारण पक्षी मार्च माह तक ही ठहर सकते हैं। ऐसे में नगरवासियों को और कुछ दिनों तक तालाबों पर इनका दीदार हो सकेगा। रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, लेसर विस्टलिंग डग, बार हेडेड गीज, रुडी शेलडक, ग्रेलेग गीस, नॉरदन पीन्टल, टफडेड डक, कॉमन पोचार्ड, गार्गनेय, युराशियन विजन, गाडवाल, नॉरदन शॉवेलर जैसे विदेशी पक्षी इन दिनों विभिन्न तालाबों पर देखने मिल रहे हैं। यह पक्षी हर साल दुधा, अंबाझरी, गोरेवाड़ा आदि तालाबों पर बड़ी संख्या में आते हैं। फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक रहते हैं। इसके बाद वापसी कर लेते हैं। पक्षी विशेषज्ञों की माने तो हर वर्ष यह पक्षी फरवरी के दूसरे सप्ताह से वापसी करना शुरू करते हैं। मार्च की शुरूआत में न के बराबर विदेशी पक्षी रहते हैं। इस बार मार्च तक इन्हें देखने की उम्मीद है। जिसका मुख्य कारण यह पक्षी जिन जगहों पर रहते हैं, वहां अभी-भी बर्फ पिघली नहीं है।

कहां से कैसे आते हैं 

पक्षी सायबेरिया, मंगोलिया, रशिया आदि जगह से लगभग साडे चार हजार किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचते है। जिसका मुख्य कारण वह यहां खाने के लिए आते हैं। दरअसल अक्टूबर बाद जिन क्षेत्र में ये होते हैं, वहां बहुत ज्यादा बर्फ गिरता है। बर्फ की चादर बन जाती है। ऐसे में पक्षियों को खाना न के बराबर मिलता है। परिणामस्वरूप वो मिलो का सफर कर यहां आते हैं। 

Created On :   19 Feb 2020 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story