मनरेगा के काम बंद होने से पलायन की तैयारी में हजारों मजदूर

Thousands of laborers preparing for migration due to stoppage of MNREGA work
मनरेगा के काम बंद होने से पलायन की तैयारी में हजारों मजदूर
गोंदिया  मनरेगा के काम बंद होने से पलायन की तैयारी में हजारों मजदूर

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मनरेगा के तहत काम देने में गोंदिया जिला राज्य में अव्वल स्थान पर रहा था, लेकिन अब मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से काम बंद होने के चलते मजदूरों के हाथों का काम छूट गया है। जिससे जिले के हजारों मजदूर काम की तलाश में अन्य प्रांतों की ओर पलायन करने की तैयारी में है। 24 मार्च को मात्र 42 हजार 197 ही मजदूरों ने ही काम किया। बता दें कि गोंदिया जिले में रोजगार के साधन उपलब्ध न होने के कारण हजारों मजदूरों का परिवार काम की तलाश में अन्य प्रांतों में जाकर मजदूरी करता है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर काम शुरू कराकर मजदूरों का पलायन रोकने में सफलता पाई थी। मार्च के शुरुआत में जिले के 1 लाख 32 हजार से अधिक मजदूरों को काम उपलब्ध कराकर गोंदिया जिले ने राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। लेकिन मनरेगा के कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। जिसका असर मनरेगा के कामों पर दिखाई दे रहा है। मस्टर तथा ऑनलाइन उपस्थिति का काम बंद होने से नए कामों को मंजूरी नहीं मिल रही है। वहीं मस्टर के अभाव में काम बंद हो गए है। काम बंद होने से हजारों मजदूरों का काम छूट गया है। मनरेगा विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में मात्र 42 हजार 197 मजदूर ही काम पर उपस्थित है।

Created On :   25 March 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story