- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सांसद नवनीत राणा पर एसिड फेंकने की...
सांसद नवनीत राणा पर एसिड फेंकने की धमकी से हड़कंप

By - Bhaskar Hindi |16 Feb 2021 3:58 PM IST
सांसद नवनीत राणा पर एसिड फेंकने की धमकी से हड़कंप
डिजिटल डेस्क, अमरावती। सांसद नवनीत राणा पर एसिड फेंकने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। शिवसेना के कथित लेटर हेड पर मिली इस धमकी भरे पत्र में किसी भी नेता का नाम नहीं है। सांसद राणा ने इस संबंध में दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राणा का कहना है कि उन्होंने 8 फरवरी को संसद में महाराष्ट्र सरकार की खामियों को उजागर किया था। इसके अगले दिन 9 फरवरी को उन्हें धमकी से भरा यह पत्र मिला। इसकी शिकायत राणा ने 14 फरवरी को नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई। इधर अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही सांसद महोदय ने उन्हें सूचित किया है।
Created On :   16 Feb 2021 9:28 PM IST
Next Story