बेटी को फिल्म-सीरियल में काम दिलाने के नाम पर मां से ठगे साढ़े तीन लाख रुपए 

Three and a half lakh rupees cheated from mother in the name of getting daughter to work in film-serial
बेटी को फिल्म-सीरियल में काम दिलाने के नाम पर मां से ठगे साढ़े तीन लाख रुपए 
धोखाधड़ी बेटी को फिल्म-सीरियल में काम दिलाने के नाम पर मां से ठगे साढ़े तीन लाख रुपए 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बेटी को फिल्म और विज्ञापनों में काम दिलाने की कोशिश में एक महिला को साढ़े तीन लाख रुपए से ज्यादा का चूना लग गया। महिला का भरोसा जीतने के लिए आरोपियों ने रिलायंस एंटरटेनमेंट कंपनी के नाम का इस्तेमाल किया था। महिला से ठगी के लिए जिस बैंक खाते का इस्तेमाल हुआ है उसकी जांच करते हुए पुलिस ने एक 21 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मौसमी मैती है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि मुंबई के तिलकनगर इलाके में रहने वाली मैती ने एक व्यक्ति के कहने पर पैसों की लालच में अपने बैंक खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए करने दिया। फिलहाल उसके बैंक खाते में मौजूद 2 लाख 25 हजार रुपए जब्त कर लिए गए हैं और पुलिस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मामले में शिकायत करने वाली दर्शना मिठबावकर ने पुलिस को बताया कि वह इसी साल फरवरी महीने में फिनिक्स मॉल में गई थी। वहां उसने विज्ञापन देखा जिसमें लिखा हुआ था कि फिल्म और विज्ञापन के लिए छोटे बच्चों का ऑडीशन चल रहा है। इच्छुक व्यक्तियों के संपर्क के लिए विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था। अपनी बेटी को फिल्मों में काम दिलाने की इच्छुक मिठबावकर ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो सामने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वह रिलायंस एंटरटेनमेंट कंपनी से बोल रहा है। उसने पहले लड़की की तस्वीरें मंगाई फिर कहा कि रिलायंस किड्स मॉडल ऑडीशन के लिए उनकी बेटी का चयन हो गया है। लेकिन पोर्टफोलियो शूट के लिए उन्हें ऑनलाइन 29440 रुपए भरने होंगे। महिला ने पैसे भर दिए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि कुछ कागजात देने होंगे अगर कागजात नहीं होंगे तो शूटिंग फीस के तौर पर सवा लाख रुपए जमा करने होंगे। पैसे बाद में वापस कर देने की शर्त पर आरोपी ने महिला से धीरे-धीरे अलग-अलग बहानों से 3 लाख 54 हजार 440 रुपए ऐंठ लिए। इसके बावजूद काम नहीं मिला तो महिला को संदेह हुआ और वह रिलायंस के अंधेरी स्थित ऑफिस पहुंची तो पता चला कि कंपनी ने ऐसा कोई विज्ञापन नहीं दिया था। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन में जुटी पुलिस ने ठगी के लिए इस्तेमाल हुए बैंक खाते के आधार पर मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।   
 
 

Created On :   28 July 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story