- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जब्त टिप्पर में से तीन ब्रास रेत कर...
जब्त टिप्पर में से तीन ब्रास रेत कर दी गायब, सालेकसा पुलिस ने किया मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सालेकसा थाना अंतर्गत ग्राम मुंडीपार परिसर में ओवरलोड टिप्पर क्रमांक एमएच.35/ए.जे.2669 को जब्त कर संबंधित आरोपी को वाहन तहसील कार्यालय परिसर में खड़ा किए जाने की सूचना दी। इस बीच आरोपी ने वाहन चालक व मालिक से सांठगाठ कर खुद का बचाव करने के लिए जब्ती टिप्पर में से 3 ब्रास रेती गायब कर दी। यह मामला शुक्रवार, 26 अगस्त काे दोपहर 4 बजे सामने आया है। इस संबंध में सालेकसा पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमगांवखुर्द बोरगांव निवासी फरियादी पटवारी संजय उत्तमराव अढाव(35) को बोदलबोडी के पटवारी गणेश बारकुजी नागपुरे द्वारा फोन कर बताया गया कि पुलिस ने रेती से भरा ओवरलोड टिप्पर क्रमांक एमएच.35/ए.जे.2669 को मुंडीपार परिसर में जब्त किया है। बताया गया कि टिप्पर में 5 ब्रास रेती भरी थी। जिसे गाड़ी मालिक व चालक के सुपूर्द कर तहसील कार्यालय में खड़ा करने निर्देश िदए गए। इस बीच आरोपी ने चालक व मालिक से सांठगाठ कर खुद का बचाव करने के लिए जब्ती टिप्पर में से 3 ब्रास रेती की हेराफेरी की। इस मामले में सालेकसा पुलिस ने उक्त तीन आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस नायक भूपेश कटरे कर रहे है।
रेती की अवैध ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़ाए
सालेकसा तहसील के साखरीटोला बाघनदी पुल समीप से ट्रैक्टर में अवैध तरीके से रेती भरकर ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर के चालकों को शनिवार 27 अगस्त की दोपहर 1 बजे पकड़ा है। इस कार्रवाई में ट्रैक्टर की ट्रॉली में एक-एक ब्रॉस रेती भरी होने का बताया गया है। इस मामले में सालेकसा पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस हवालदार दामोदर कुंजाम कर रहे हंै।
Created On :   29 Aug 2022 6:31 PM IST