फर्जी पुलिस का तीन दिन का पीसीआर, तलाशी के बहाने फाइनेन्स कर्मी के घर से उड़ायी लाखों की नकदी

Three days PCR of fake police, cash worth lakhs blown from the house of finance worker on the pretext of search
फर्जी पुलिस का तीन दिन का पीसीआर, तलाशी के बहाने फाइनेन्स कर्मी के घर से उड़ायी लाखों की नकदी
फर्जीवाड़ा फर्जी पुलिस का तीन दिन का पीसीआर, तलाशी के बहाने फाइनेन्स कर्मी के घर से उड़ायी लाखों की नकदी

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। फर्जी पुलिस बनकर तलाशी लेने के बहाने रालेगांव के माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के घर से लाखों का माल साफ करनेवाले आंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने तेलंगाना के अदिलाबाद से गिरफ्तार किया था। उन्हें आज सोमवार को न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 3 नवंबर तक पुलिस रिमान्ड मंे भेज दिया है। रालेगांव के माता नगर, थोडगे ले-आउट में 29  की दोपहर  उक्त आरोपियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के घर जाकर घर में गांजा होने का संदेह जताया और खुद को पुलिस बताकर तलाशी लेने के बहाने 2 लाख नगद और 6 मोबाइल पर हाथ साफ किया था। घटना के बाद कर्नाटक राज्य के जिला रायपुर तहसील मान्वी के व्यकटेश कैम्प निवासी अच्युतारामा तम्मा रेड्डी (21) ने रालेगांव थाने में शिकायत की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर एसपी समेत एलसीबी व साइबर सेल ने घटनास्थल पर जांच कर घटना के कुछ घंटों में ही आरोपियों को आदिलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान आदिलाबाद निवासी राजू कठाडे, संतोष यादव और राजू मस्के बताया गया है। घटना में इस्तेमाल एक वाहन और 30 हजार की नगद पुलिस ने बरामद की है। उनका एक साथी अभी भी फरार है। उक्त तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पर न्यायालय ने मामले की अधिक जांच करने के लिए 3 नवंबर तक पुलिस रिमान्ड में भेज दिया है। 

Created On :   2 Nov 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story