खेत में बने तालाब में तैर रही थी मासूम बच्चों की तीन लाशें- इलाके में मचा हड़कंप

Three dead bodies of innocent children were floating in the pond built in the field - there was a stir in the area
खेत में बने तालाब में तैर रही थी मासूम बच्चों की तीन लाशें- इलाके में मचा हड़कंप
दर्दनाक खेत में बने तालाब में तैर रही थी मासूम बच्चों की तीन लाशें- इलाके में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, बीड. जिले की केज तहसील के पैठण सावलेश्वर गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के दौरान किसान के खेत में बने तालाब में तीन मासूम की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार स्वराज जयराम चौधरी उम्र 6 साल, पार्थ श्रीराम चौधरी उम्र 5 साल, श्लोक गणेश चौधरी उम्र 7 साले तीनो मासूम दोपहर के समय तालाब में डूब गए। कुछ घंटों बाद जब तालाब में तीनो बच्चों के शव दिखाई दिए तो पुलिस को सूचना दी गई। 

तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर यूसुफ वडगांव पुलिस थाने के एपीआई उबाले सहित पुलिस दस्ता ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। बच्चे तालाब के पास कैसे पहुंचे, इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ, जांच पुलिस कर रही है।

गांव में पसरा मातम 

केज तहसील के पैठण सावलेश्वर गांव परिसर में दर्दनाक हादसा हुआ। इस घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार के घर के सामने खासी भीड़ जुटी।

Created On :   21 March 2023 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story