विदर्भ में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल

Three killed, four injured during separate road accidents in Vidarbha
विदर्भ में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल
विदर्भ में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अलग अलग हादसों में तीन की मौत और चार घायल हो गए। उपराजधानी के अलावा वर्धा और अमरावती जिले में सड़क हादसों से परिवारों में मातम पसर गया। पहली घटना संतरा नगरी के प्रताप नगर की, जहां गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और ऑटो में भिड़ंत हो गई। जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकी बेटी घायल है। आरोपी कार और आटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। रामेश्वरी रिग रोड जयवंत नगर निवासी तुलजाई अनंत कुलकर्णी (47) और उसकी मां अंजना रमेश सदावर्ते (70) गुरुवार दोपहर करीब ढेड़ से दो बजे के बीच में ऑटो से जा रही थीं। इस दौरान ऑटो चालक मोहंम्मद ताजुब मोहंम्मद अल्ताफ और कार चालक आशिष भगवान बालपांडे (33) अपने-अपने वाहन तेज तरफ्तार और लापरवाही से चला रहे थे। दोनों वाहन एक-दूसरे से भीड़ गए। आटो सवार अंजना की गंभीर रुप से घायल होने के कारण मौत हो गई, बेटी की शिकायत पर दोनों वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। 

उधर वर्धा और अमरावती जिले में हुए विभिन्न हादसों में दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वर्धा जिले की पुलगांव तहसील में नागपुर-औरंगाबाद हाइवे स्थित केलापुर के समीप कंटेनर और ट्रक की टक्कर में कंटेनर चालक श्रीकांत महादेव गायकवाड (32, बारामती) की मौत हो गई तथा क्लिनर नितिन बनकर (27, बारामती) के साथ ही ट्रक चालक एवं क्लिनर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

तीसरा हादसा अमरावती जिले की अचलपुर तहसील के  सरमसपुरा थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम भूगांव के पास हुआ। गुरुवार रात 8.30 बजे के दौरान ट्रक ने दोपहिया को टक्कर मार दी। जिससे दोपहिया पर सवार विश्व विद्यालय के कर्मचारी जगदीश श्रीपाद मिश्रा (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Created On :   6 Nov 2020 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story