- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में तीन...
अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में तीन की मौत, चार घायल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. जिले में अलग-अलग जगह हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हुए हैं। चंद्रपुर की कोरपना तहसील के भोयगांव गडचांदूर मार्ग पर एक कार ने दोपहिया को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गायत्री रवींद्र बोन्डे की मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। दुर्घटना रविवार की सुबह हुई। चंद्रपुर शहर के रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र के जटपुरा गेट परिसर स्थित इटनकर पान सेंटर समीप शनिवार की रात कुछ लड़के खड़ी मोटर साइकिलों पर बैठे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया पर बैठे युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो किशोर घायल हो गए। रामनगर पुलिस थाना अंतर्गत लखमापुर परिसर में एक साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मा दी। दुर्घटना में साइकिल सवार रामरतन चुरेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। चंद्रपुर के विसापुर गोंडवाना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रोहित कटकमवार है।
Created On :   18 Dec 2022 9:34 PM IST