- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों...
रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन ने तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले चौबीस घंटे के अंदर तीन स्थानों पर सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो मासूमों सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं। आरोपी चालकों के खिलाफ यशोधरा नगर और हिंगना थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जा रहे थे दर्शन करने
वनदेवी नगर निवासी मेहबूब अली (42) ने कुछ दिनों पहले नया मिनी मालवाहक क्र.एमएच 40 एसी 1109 खरीदा था। शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे इसी मालवाहक से वह पत्नी शकीला (35), बेटा मासूम अली (2), साली अकीला और उसका बेटा रज्जाक (2) के साथ कामठी स्थित दर्गाह में दर्शन करने जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर पहुंचा ही था कि ट्रक क्र.एमएच 31 सीक्यू 5530 के चालक ने मालवाहक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मेहबूब अली की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा मासूम अली, पत्नी शकीला, साली अकीला और उसका बेटा रज्जाक घायल हो गए हैं। घायलों में मासूम की हालत नाजुक बताया जा रहा है।
महिला को अज्ञात वाहन ने उड़ाया
एक अन्य सड़क हादसा भी हिंगना थानांंतर्गत ही हुआ है। वर्धा रोड पर देर रात अज्ञात वाहन ने करीब 65 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। महिला की खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हुई थी। घटनाओं की पुलिस जांच कर रही है।
निजी बस को मारी टक्कर
दूसरा हादसा हिंगना थानांतर्गत हुआ है। शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे बोलेरो पिकअप वैन क्र.एमएच 49 डी 0265 के चालक ने हिंगना बायपास रोड पर सड़क किनारे खड़ी निजी ट्रैवल्स बस क्र.एमएच 35 ए 3549 को टक्कर मार दी। बस भंडारा से नवसारी जा रही थी। बस किसी कारण वहां खड़ी थी, तभी यह हादसा हुआ है। घटना में बोलेरो के कंडक्टर भगतराम शाहू (44) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन मेश्राम (35) नामक व्यक्ति घायल हो गया। आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   17 Dec 2017 4:21 PM IST