- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- किसान समेत तीन लोगों की गई जान, कहर...
किसान समेत तीन लोगों की गई जान, कहर बनकर टूटी बिजली
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में गुरुवार दोपहर अचानक गोरेगांव, अर्जुनी मोरगांव तथा कुछ क्षेत्रों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ 15 से 20 मिनट बारिश हुई। इसी दौरान बिजली कहर बनकर टूट पड़ी। इस घटना में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की गाज गिरने से मौत हो गई। मृतकों के नाम गोरेगांव तहसील के बोडुंदा निवासी जोशीराम झगडू उईके (54), घोटी निवासी रामेश्वर अनंतराम ठाकरे व अर्जुनी मोरगांव के बोरटोला-सावरटोला निवासी 27 वर्षीय पवन मनोहर गुडेवार बताए जाते हैं। इस बीच गोरेगांव की घटना में दो खेत मजदूर घायल हो गए। घायलों के नाम गोरेगांव के झांजिया निवासी झामाजी उरकुडा कुर्वे (58) व जानाटोला निवासी रामप्रसाद सोमा बिसेन (49) हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह से दोपहर 12 बजे तक खुला आसमान था। उमस बढ़ गई थी लेकिन अचानक 12 बजे के बाद धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आने लगा और दोपहर 12.30 बजे के बाद बिजली की कड़कड़ाहट के साथ गोरेगांव तहसील में बारिश शुरू हुई। इस दौरान बोडुंदा निवासी जोशीराम उईके, गोरेगांव स्थित खेत में काम कर रहे खेतिहर मजदूर रामेश्वर अनंतराम ठाकरे व अर्जुनी मोरगांव तहसील के बोरटोला निवासी पवन गुडेवार खेत मंे काम कर रहे थे कि अचानक बिजली गिर गई। तीनों घटनाओं में उपरोक्त तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं गोरेगांव परिसर स्थित खेत में काम करने वाले खेत मजदूर झामाजी कुर्वे व रामप्रसाद बिसेन भी घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु गोरेगांव अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना का पंचनामा तहसील प्रशासन व पुलिस ने कर मृतकों के शव विच्छेदन हेतु ग्रामीण अस्पताल में भेज दिए।
तिरोड़ा, गोरेगांव में जमकर बरसे मेघ
गोंदिया जिले की तिरोड़ा और गोरेगांव में गुरुवार दोपहर लगभग आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बाकी स्थानों पर आसमान में सुबह से शाम तक बादल छाए रहे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बारिश होने की जानकारी नहीं मिली है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देवरी तहसील में लेकिन 0.6 मिमी एवं सड़क अर्जुनी में 0.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। जबकि इस दौरान गोंदिया, आमगांव, सालेकसा, अर्जुनी मोरगांव, देवरी तहसील में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई। दो-तीन दिन पूर्व हुई बारिश के कारण जिले में कृषि कार्यों में तेजी देखी जा रही है। अधिकांश स्थानों पर किसान धान की नर्सरियों की बुआई के काम में लगे हुए हंै। किसानों का कहना है कि अभी दो-चार दिन बारिश नहीं भी हुई तो बुआई के काम पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन हल्की बूंदाबांदी अथवा बारिश हुई भी तो लाभदायक ही है। मौसम विज्ञान विभाग ने भी जिले में अगले कुछ दिनों तक लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। काफी इंतजार के बाद शुरू हुई बारिश से जिले के धान उत्पादक किसानों में खुशी देखी जा रही है। 23 जून को दिनभर मौसम बदरीला बना हुआ है एवं रात के समय बारिश होने की संभावना जताई गई है। गोंदिया जिले में अब तक तहसीलवार प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील में 85.5 मिमी, आमगांव में 119.0 मिमी, तिरोड़ा में 85.0 मिमी, गोरेगांव में 105.1 मिमी, सालेकसा में 106.6 मिमी, देवरी में 129.5 मिमी, मोरगांव अर्जुनी में 80.9 मिमी एवं सड़क अर्जुनी तहसील में 83.0 मिमी बारिश िरकार्ड की गई है। वैसे जिले की दृष्टि से देखा जाए तो गोंदिया जिले में जून माह में अपेक्षित कुल बारिश की 96.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
भंडारा जिले में भी तीन पशुओं की गाज गिरने से मृत्यु
भंडारा जिले में दो दिन के विराम के बाद गुरुवार दोपहर कुछ तहसीलों में एक घंटा जमकर बारिश हुई। जबकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान में मेघ बने रहे। तुमसर, मोहाड़ी तहसील में दोपहर लगभग 12 बजे बारिश हुई। अचानक आई जोरदार बारिश से जनजीवन कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। इधर भंडारा, पवनी, लाखनी, साकोली व लाखांदुर तहसील में सामान्य बारिश होने की खबर है। जिले में दो दिनों से बारिश नहीं थी। इस दौरान फिर से मौसम ने करवट बदली और जिले के कुछ तहसीलों में बारिश होने लगी। जून माह के तीन सप्ताह पूर्ण हो चुके हंै। लेकिन अब तक कृषि कार्यों को गति देने लायक बारिश जिले में नहीं हुई। मेघों की मेहरबानी केवल कुछ तहसीलों पर ही दिख रही है जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होती देखी गई। संवाददाता । सिहोरा/लाखनी (भंडारा). मेघगर्जना के साथ शुरू हुई बारिश परिसर के पशुपालक पर आफत बनकर बरसी।परसवाड़ा (सि) गांव में गाज की चपेट में आने से दो और लाखनी तहसील के घोडेझरी में गाज गिरने से एक पशु की मृत्यु हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है।
सिहोरा परिरसर में दोपहर को अचानक मेघगर्जना व तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पशुपालक पराग शांताराम मोरे (29) की दो मवेशी की गाज की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना में पशुपालक का लगभग एक लाख का नुकसान हो गया। दूसरी ओर लाखनी तहसील के घोडेझरी में गाज गिरने से गाय की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई। गुरुवार की दोपहर अचानक बारिश शुरू हुई। पशुपालक का लगभग 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ। दूसरी ओर तेज हवाओं के साथ आयी बारिश से परिसर के सब्जी उत्पादक किसानों का नुकसान होने की जानकारी सामने आयी है। इससे किसानों की आय प्रभावित होगी। लाखों रुपए का नुकसान होने से गांव के उपसरपंच लखन मोरे ने मुआवजा देने की मांग की है।
Created On :   24 Jun 2022 7:16 PM IST