- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक दिन में FDA के तीन छापे, पौने 3...
एक दिन में FDA के तीन छापे, पौने 3 करोड़ की सुपारी जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट यानी FDA ने कार्रवाई के दौरान पौने 3 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की। मंगलवार को दो कार्रवाईयों में करीब 20 लाख रुपए का माल जब्त किया। इसके बाद रात के वक्त तीसरी छापामारी के दौरान 2.54 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की गई। साथ ही नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया।
घटिया स्तर की सुपारी का भंडार
विभाग को घटिया स्तर की सुपारी के भंडारण की जानकारी मिली थी। जिसके बाद FDA दल ने वाड़ी के पास वड़धामना स्थित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के विद्यासागर नाम से चल रहे गैरेज पर छापा मारा। जहां बड़ी मात्रा में घटिया दर्जे की सुपारी होने की सूचना मिली थी। टीम ने वहां रखा पूरा माल जब्त कर लिया। हालांकि अब पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में सुपारी आखिर कहां से लाई गई थी।
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
संतरानगरी को देशभर में सुपारी व्यवसाय के बड़े मार्केट के रूप से भी जाना जाता है। रोज करोड़ों की सुपारी खरीदी जाती है। जानकारों के मुताबिक ज्यादा लाभ के चक्कर में कई व्यवसायी गलत ढंग से अम्लीय रसायनों का प्रयोग कर सुपारी साफ करते हैं। जिससे घटिया दर्जे की सुपारी को पहचानना मुश्किल होता है। लेकिन ये सुपारी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है। FDA दल ने संयुक्त आयुक्त शशिकांत केकरे, सहायक आयुक्त शरद कोलते के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया, जिसमें अन्न सुरक्षा अधिकारी मनोज तिवारी और डीजी नंदनवार भी शामिल थे।
Created On :   6 Sept 2017 10:32 PM IST